20 जनवरी से बिकेगा Honor का 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, Flipkart पर ऐसे खरीदें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 16, 2019 02:55 PM2019-01-16T14:55:54+5:302019-01-16T14:55:54+5:30

Honor 10 Lite को दो रैम वेरिएंट 4GB और 6GB में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 20 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑनर की वेबसाइट hihonor.com पर बेचा जाएगा।

Honor 10 Lite exclusive flipkart sale start from 20 january | 20 जनवरी से बिकेगा Honor का 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, Flipkart पर ऐसे खरीदें

Honor 10 Lite exclusive flipkart sale

Highlightsफोन की बिक्री 20 जनवरी से Flipkart और ऑनर की वेबसाइट पर होगीसबसे खास फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हैHonor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं

हुआवे से सब ब्रैंड ऑनर ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च किया था। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। इसके अलावा ऑनर 10 लाइट कंपनी के आधिकारिक साइट hihonor.com पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी को रात 12 बजे शुरू होगी। इसके अलावा ऑनर ने रिलायंस जियो के नए यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है।

Honor 10 Lite की कीमत

भारतीय बाजार में ऑनर 10 लाइट के दो रैम वेरिएंट को उतारा गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 17,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के दोनों ही रैम वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Honor 10 Lite display
Honor 10 Lite display

Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशन

ऑनर 10 लाइट में सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस कैमरे में 8 अलग-अलग मोड दिए गए है जिससे अच्छी सेल्फी क्लिक हो सकेगी। कैमरे में AI Beauty का भी सपोर्ट दिया गया है।


स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट हैं। ड्यूल-सिम (नैनो) हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है।

Honor 10 Lite front camera
Honor 10 Lite front camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक,  जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,400 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।

English summary :
Honor 10 Lite flipkart sale date: Honor 10 Lite has been launched in India on Tuesday. The phone will be exclusively sell at the e-commerce website Flipkart. Apart from this, Honor 10 Lite will also be available for sale at company's official site hihonor.com .


Web Title: Honor 10 Lite exclusive flipkart sale start from 20 january

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे