गूगल का नया फोन सिर्फ 'कागज का एक टुकड़ा' है, लेकिन कर सकता है आपकी बड़ी मदद!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 01:08 PM2019-10-30T13:08:52+5:302019-10-30T13:08:52+5:30

गूगल का नया पेपर फोन 'डिजिटल वेल बींग एक्सपेरिमेंट' का एक हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए उपभोक्ताओं की मोबाइल की लत छुड़ाने में मदद मिलेगी। 

Google's Newest Phone Is Just a Piece of Paper, made for "digital well-being experiments" | गूगल का नया फोन सिर्फ 'कागज का एक टुकड़ा' है, लेकिन कर सकता है आपकी बड़ी मदद!

गूगल का नया पेपर फोन (साभार- गूगल)

Highlightsइसके जरिए उपभोक्ताओं की मोबाइल की लत छुड़ाने में मदद मिलेगी। गूगल के इस पेपर फोन को ऐप के जरिए आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल ने अपने नए फोन की घोषणा कर दी है। आप इससे ना तो सेल्फी ले सकते हैं और ना ही कॉल कर सकते हैं। क्योंकि यह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है जिसमें कुछ सूचनाएं लिखी हुई हैं। आप भी हैरान रह गए ना? आइए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

दरअसल, गूगल का नया पेपर फोन 'डिजिटल वेल बींग एक्सपेरिमेंट' का एक हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए उपभोक्ताओं की मोबाइल की लत छुड़ाने में मदद मिलेगी। 

गुगल की क्रिएटिव लैब टीम की प्रमुख एमा टरपिन ने बुधवार को एक ब्लाग में बताया, 'हमें उम्मीद है कि इस प्रयोग से डेवलपर और डिजायनर को प्रेरणा मिलेगी कि किसी तकनीकि को बनाने के दौरान लोगों की भलाई प्राथमिकता हो।'

उन्होंने आगे लिखा, 'हमें उम्मीद है कि यह छोटा सा एक्सपेरिमेंट आपको टेक्नोलाजी से डिजिटल डिटॉक्स में मदद कर सकता है और आप उन चीजों पर फोकस कर सकते हैं जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।'

गूगल के इस पेपर फोन को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का कोड Github पर उपलब्ध है। पेपर फोन आपकी जरूरतों के अनुसार एक बुकलेट प्रिंट कर देता जिससे आप डिजिटल दुनिया से दूर रह सकें। यह ऐप आपको पेपर के जरिए काम करने को बढ़ावा देता है।

Web Title: Google's Newest Phone Is Just a Piece of Paper, made for "digital well-being experiments"

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे