गूगल के इस फोन ने मचाया धमाल, वनप्लस को पछाड़ बेच डाले 72 लाख फोन

By रजनीश | Published: June 10, 2020 05:23 PM2020-06-10T17:23:21+5:302020-06-10T17:23:21+5:30

गूगल अपने स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से प्लानिंग कर रहा था। कंपनी अपने स्मार्टफोन को एक प्रीमियम ब्रांड की तरह पोजीशन करना चाहती थी। यही वजह है कि गूगल ने अपने नए आइडिया पर काम करते हुए पहले गूगल फोन के लोगो को बदला। इससे पहले गूगल के फोन नेक्सस नाम से आते थे और उनमें फोन बनाने वाली कंपनी का लोगो भी होता था।

Google Pixel Series Saw More Shipments Than OnePlus in 2019 IDC | गूगल के इस फोन ने मचाया धमाल, वनप्लस को पछाड़ बेच डाले 72 लाख फोन

गूगल का पिक्सल 3a XL स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsपिक्सल फोन की जबरदस्त बिक्री के बाद भी कंपनी टॉप-10 की लिस्ट में शामिल नहीं हो सकी।गूगल ने पिक्सल सीरीज में कम कीमत वाला एक फोन 3A लॉन्च किया था। ऑफर के दौरान इसकी कीमत कम कर देने से यह काफी लोकप्रिय हुआ।

गूगल काफी समय से स्मार्टफोन बाजार में पकड़ बनाने का प्रयास कर रहा है। पहले गूगल अन्य कंपनियों की मदद से नेक्सस नाम से स्मार्टफोन बनाता था। गूगल के नेक्सस सीरीज में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की भी ब्रांडिंग देखने को मिलती थी। बीते 6-7 सालों में कंपनी ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव किया है।

शायद कंपनी को इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है। मार्केट रिसर्च कंपनी IDC के आंकड़ों की मानें तो गूगल ने साल 2019 में 72 लाख पिक्सल फोन बेचे हैं। इसके साथ गूगल ने स्मार्टफोन के लिए फेमस कंपनी वनप्लस को पीछे छोड़ दिया है।

पिक्सल फोन की ये बिक्री साल 2016 में लॉन्च किए गए पिक्सल फोन के बाद से कंपनी की सबसे बेहतरीन बिक्री है। हालांकि इसके बाद भी कंपनी टॉप-10 की लिस्ट में नहीं है।

पिक्सल फोन की सबसे ज्यादा बिक्री यूएसए, पश्चिमी यूरोप और जापान में हुई है। IDC के मुताबिक पिछले साल पिक्सल फोन की बिक्री में 50 फीसद की बढ़त हुई है।

गूगल ने पिक्सल सीरीज में कम कीमत वाला एक फोन 3A लॉन्च किया था। ऑफर के दौरान इसकी कीमत कम कर देने से यह काफी लोकप्रिय हुआ। गूगल ने इस फोन में प्रीमियम फोन वाले कई सारे फीचर्स काफी कम कीमत में लोगों को उपलब्ध कराए। इससे यह और ज्यादा लोकप्रिय हो गया।

वनप्लस भी भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में टॉप ब्रैंड है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस ने अकेले भारत में ही 20 लाख से ज्यादा फोन बेचे हैं। 

Web Title: Google Pixel Series Saw More Shipments Than OnePlus in 2019 IDC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे