एआई टूल के जरिए गूगल पत्रकारों को न्यूज लिखने में करेगा मदद! जानें बार्ड और चैटजीपीटी से कैसे अलग होगा ये AI Tool

By आजाद खान | Published: July 20, 2023 03:30 PM2023-07-20T15:30:24+5:302023-07-20T15:38:03+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि गूगल का यह एआई टूल कैसे काम करेगा लेकिन कंपनी ने इस टूल के इस्तेमाल के लिए कई प्रकाशकों से बात भी किया है।

Google help journalists write news through AI tool how different from Bard ChatGPT | एआई टूल के जरिए गूगल पत्रकारों को न्यूज लिखने में करेगा मदद! जानें बार्ड और चैटजीपीटी से कैसे अलग होगा ये AI Tool

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएक रिपोर्ट के अनुसार गूगल पत्रकारों की मदद करने पर विचार कर रहा है। वह एक एआई टूल तैयार करने का विचार कर रहा है जो पत्रकारों को न्यूज लिखने में मदद कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने इसके लिए कई प्रकाशकों से बात भी किया है।

नई दिल्ली:  एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल एक एआई टूल बनाने की तैयारी कर रहा है जो पत्रकारों को न्यूज लिखने में उनकी मदद कर सकता है। जानकारी के अनुसार, इस टूल का नाम जेनेसिस हो सकता है और यह अभी तैयार करने के शुरुआती स्टेज में है। 

बताया जा रहा है कि इस टूल को केवल पत्रकारों की मदद के लिए तैयार किया जाएगा जिससे उन्हें न्यूज लिखने में आसानी हो सके। गूगल ने यह भी कहा है कि वे इस टूल के जरिए केवल पत्रकारों की मदद करना चाहते है न कि उनकी नौकरी छिनना चाहते है। 

क्या है ये गूगल का जेनेसिस एआई टूल

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की अगर माने तो गूगल ने कुछ न्यूज संगठनों से न्यूज लिखने में पत्रकारों की मदद के लिए एक एआई टूल तैयार करने की बात कही है। गूगल द्वारा यह ऑफर तब सामने आया है जब एसोसिएटेड प्रेस ने न्यूज में जेनरेटिव एआई के उपयोग करने के लिए चैटजीपीटी-मालिक ओपनएआई के साथ साझेदारी करने लिए बात की है। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में हालांकि गूगल के प्रवक्ता ने उन प्रकाशकों का नाम नहीं बताया जिन्हें गूगल ने जेनेसिस एआई टूल को इस्तेमाल करने की पेशकश की है। लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि गूगस ने वाशिंगटन पोस्ट, वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक न्यूज कॉर्प और यहां तक ​​​​कि न्यूयॉर्क टाइम्स सहित अन्य लोगों के साथ इस मामले में बातचीत की है और जेनेसिस एआई टूल को तैयार होने के बाद उसे इस्तेमाल करने को की बात कही है। 

गूगल का यह जेनेसिस एआई टूल कैसे होगा बार्ड और चैटजीपीटी से अलग

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गूगल का यह जेनेसिस एआई टूल बार्ड और चैटजीपीटी से अलग कैसे होगा। लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि गूगल समाचार को सशक्त बनाने वाली एआई क्षमताओं का लाभ उठा सकता है। यही नहीं गूगल कुछ कीवर्ड और संवेदनशील जानकारी की मदद से पत्रकारों को न्यूज लिखने में उनकी मदद कर सकता है। 
 

Web Title: Google help journalists write news through AI tool how different from Bard ChatGPT

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे