हैकिंग से बचने के लिये मानें गूगल की सलाह, तुरंत अपडेट करें ये एप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2019 02:46 PM2019-11-03T14:46:05+5:302019-11-03T14:46:05+5:30

पुराने वर्जन वाले क्रोम ब्राउजर पर हैकिंग की आशंका लगातार बनी रहती है। हैकर्स बड़ी आसानी से ब्राउजर मेमरी में स्टोर डेटा को करप्ट या मोडिफाइ कर सकते हैं।

google chrome browser users to update it with latest version for safe to hacking | हैकिंग से बचने के लिये मानें गूगल की सलाह, तुरंत अपडेट करें ये एप

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsक्रोम की बात करें तो कंपनी ने आईओएस, मैक, विंडोज और लिनक्स के ब्राउजर को Chrome 78 से अपडेट किया है। डिजिटल ट्रेंड्स के मुताबिक गूगल क्रोम के इस अपडेट के जरिये जीरो डे वल्नरबिलिटी को ठीक किया गया है।

स्मार्टफोन यूज करते हैं या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल क्रोम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। गूगल ने सभी क्रोम यूजर्स को सलाह दिया है कि लोग अपने ब्राउजर को अपडेट कर लें। जिससे सभी लोग क्रोम के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऐसा करने के पीछे गूगल ने बताया कि उसने क्रोम के लिये एक फिक्स रोलआउट किया है जिसकी वजह से यूजर्स हैकिंग से बच सकते हैं। ब्राउजर अपडेट न करने से हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं।

डिजिटल ट्रेंड्स के मुताबिक गूगल क्रोम के इस अपडेट के जरिये जीरो डे वल्नरबिलिटी को ठीक किया गया है। जिनकी संख्या दो थी। इनमें से एक ब्राउजर के ऑडियो कंपोनेंट (CVE-2019-13720) और PDFium (CVE-2019-13721) लाइब्रेरी को प्रभावित करता था।

पुराने वर्जन वाले क्रोम ब्राउजर पर हैकिंग की आशंका लगातार बनी रहती है। हैकर्स बड़ी आसानी से ब्राउजर मेमरी में स्टोर डेटा को करप्ट या मोडिफाइ कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि इस खतरे से बचने के लिए फिक्स रोलआउट कर दिया गया है। 

क्रोम की बात करें तो कंपनी ने आईओएस, मैक, विंडोज और लिनक्स के ब्राउजर को Chrome 78 से अपडेट किया है। आईफोन यूजर्स को इस अपडेट के साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड मिला है। इसका मतलब हुआ कि डिस्प्ले और ब्राइटनेस सेटिंग में जाकर डार्क मोट सिलेक्ट किया है तो अब गूगल क्रोम उसे अलग से ऑफ करने का ऑप्शन नहीं देगा।

Web Title: google chrome browser users to update it with latest version for safe to hacking

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल