Gmail का ये फीचर है बड़े काम का, भेजे गए ईमेल को ले सकते हैं वापस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 3, 2019 06:56 AM2019-07-03T06:56:12+5:302019-07-03T06:56:12+5:30

Gmail के फीचर की मदद से आप अपने गलती से भेजे हुए ईमेल को वापस ला सकते हैं। जीमेल में यह फीचर कोई नया नहीं है लेकिन इसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी है। यहां हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Gmail Tricks: How to get back Sent Email in Gmail, Gmail Secrets, Gmail Quick Tips | Gmail का ये फीचर है बड़े काम का, भेजे गए ईमेल को ले सकते हैं वापस

How to get back Sent Email in Gmail

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है जब जल्दबाजी में हम गलत ईमेल आईडी पर जरूरी मेल भेज देते हैं। ऐसे में हमारा मेल किसी दूसरे व्यक्ति के पास चला जाता है। जल्दबाजी में की गई यह गलती कई हमें मुसिबत में डाल देती है। लेकिन जीमले (Gmail) के एक फीचर की मदद से आप बड़ी आसानी से उस मेल को वापस पा सकते हैं।

हालांकि, जीमेल में यह फीचर कोई नया नहीं है लेकिन इसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी है। हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि यह फीचर कैसे काम करता है।

gmail

जानिए क्या है पूरा तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर जीमेल अकाउंट को ओपन करें और लॉगइन करें।

स्टेप 2- अब लॉग इन करने के बाद अकाउंट के ऊपर राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दी गए मेन्यू में जाकर सेटिंग (Setting) ऑप्शन में जाएं।

Gmail

स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग में जाकर आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Undo Send’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा। अब उसके सामने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक कर ‘Undo Send’ फीचर को एनेबल कर दें।

स्टेप 4- अब आपको ‘Undo Send’ फीचर के ठीक नीचे ‘Send cancellation period’ नाम से एक विकल्प नजर आएगा। अब अपनी जरुरत के मुताबिक Send cancellation period में टाइम (5-30) सेकेंड को सेलेक्ट करें।

recall-email-gmail

स्टेप 5- अब सेटिंग में बदलाव करने के बाद इसे नीचे जाकर सेव कर दें। इसके बाद आपके जीमेल में ‘Undo Send’ फीचर एनेबल हो गया।

gmail tricks
gmail tricks

इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आप जब भी ईमेल भेजेंगे तो आपका ईमेल कुछ सेकेंड के लिए सेव हो जाएगा। इसके साथ ही, आपको स्क्रीन पर भेजे गए ईमेल को Undo करने के लिए एक मैसेज दिखाई देगा।

Web Title: Gmail Tricks: How to get back Sent Email in Gmail, Gmail Secrets, Gmail Quick Tips

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे