Google Privacy Settings को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये आसान टिप्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 6, 2019 10:01 AM2019-07-06T10:01:53+5:302019-07-06T10:01:53+5:30

गूगल ने 2015 में  My Account page को फिर से बदला जिससे अब आप गूगल की सारी सर्विसेज़ को अलग - अलग मैनेज करने के बजाय एक साथ मैनेज कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप खुद कैसे Google Privacy Policy को कंट्रोल कर सकते हैं।

Google Privacy Settings: How to manage your Google Privacy Settings, Follow these Tips and Tricks | Google Privacy Settings को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये आसान टिप्स

How to manage your Google Privacy Settings

साल 1999 से अब तक Google Privacy Policy करीब 28 बार बदली जा चुकी है। साल 2017 में ही 3 बार गूगल ने गूगल प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए थे। साल 2015 में कंपनी ने सबसे ज्यादा 5 बार Privacy Policy में बदलाव किए। डिजिटल एज में जीमेल (Gmail) अकाउंट की सिक्योरिटी काफी खास होती है।

गूगल ने 2015 में  My Account page को फिर से बदला जिससे अब आप गूगल की सारी सर्विसेज़ को अलग - अलग मैनेज करने के बजाय एक साथ मैनेज कर सकते हैं। Gmail, Google Drive, Android phones, YouTube, और भी गूगल एप्लीकेशन एक साथ global settings में जाकर बदले जा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप खुद कैसे Google Privacy Policy को कंट्रोल कर सकते हैं।

 

गूगल प्राइवेसी सेटिंग में ऐसे करें बदलाव-

- सबसे पहले आप privacy.google.com पेज ज़रूर पढ़ें। इसमेंआपको Google Privacy Policy से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी मिलेगी।

- अब आपको My Account में जाना होगा, जहां आपको गूगल का dashboard में कई ऑप्शन मिलेंगे। जिनमें Sign-in & Security, Personal info & Privacy, and Account Preferences.

- आप यहाँ दो एक्शन एक साथ परफॉर्म कर सकते हैं - Security Checkup और  Privacy Checkup

Google Privacy Settings
Google Privacy Settings

Security Checkup:

जब आप Security Checkup पर क्लिक करते हैं तो यहां आपको पॉप-अप में कुछ मैसेज नजर आएगा।

Your devices

Third-party access

Recent security activity

Step Verification (whether it's on or not).

- पॉप-अप में जो भी आइटम yellow warning exclamation circle  दिखता है उसको ज़रूर सही कर दीजिए।

Google Privacy Settings
Google Privacy Settings

Third-party access:

उन ऐप या थर्ड पार्टी डिवाइस को बताता है जो आपके डेटा का उपयोग कर रहे हैं।

- अगर आप ने activated 2-step verification नहीं किया है तो सबसे पहले इसका प्रोसेस कम्प्लीट करें।

- अब आप My Account सेक्शन में जाएं और  Sign-in & security page के अंदर "Signing into Google," को क्लिक करें, यहाँ आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

- अगर आपने App passwords अलग बना रखे हैं तो आपको अपने जनरल गूगल पासवर्ड की जगह उस पासवर्ड से लॉगिन करना पड़ेगा।

Google Privacy Settings
Google Privacy Settings

Account recovery options

इसे फिल करना ना भूलें, इसमें आपका वैकल्पिक ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर भरना होगा। ये किसी इमरजेंसी में आपके अकाउंट रिकवरी में मदद करेगा।

Apps with access to your account:

ये आपको उन सभी ऐप की लिस्ट दिखायेगा जो आपके डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप यहाँ से उनको मैनेज कर सकते हैं।

List of Saved passwords:

यहाँ आप अपने सारे सेव्ड पासवर्ड की लिस्ट देख सकते हैं जो आपने हर अकाउंट में यूज कर रखा है।

Google Privacy Settings
Google Privacy Settings

Privacy Checkup:

अब आप अपने My Account page पर Privacy Checkup सेटिंग के लिए वापस जाएं।

Manage what you share on YouTube:

यहाँ जाकर आपने YouTube अकाउंट में क्या एक्टिविटी कर राखी हैं उसको मैनेज कर सकते हैं।

Google Photos privacy:

यहाँ जाकर आप गूगल फोटोज को मैनेज कर सकते हैं और फेस मैचिंग और जिओ-लोकेशन जैसे ऑप्शन को रिमूव कर सकते हैं।

Google Privacy Settings
Google Privacy Settings

Google Drive:

आपके डाक्यूमेंट्स, फाइल्स और अन्य ज़रूरी आइटम्स को सेव करने के लिए आप गूगल ड्राइव पर जा सकते हैं और इसकी सेटिंग को चेंज कर सकते हैं।

Help People Connect with you:

यहाँ आप गूगल पर रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर को मैनेज कर सकते हैं।

Personalize your Google experience: 

यह ऑप्शन आपके डेटा को और प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यहाँ पर आप गूगल मैप, गूगल असिस्टेंस जैसे ऐप्स की सेटिंग मैनेज कर सकते हैं।

My Activity:

अगर आप अपनी की हुई हर एक्टिविटी को एक साथ देखना चाहते हैं तो  
Myactivity.google.com पेज पर जाएं। यहाँ आप हिस्ट्री देख और डिलीट कर सकते हैं।

Takeout Your Data:

यहाँ से आप अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको takeout.google.com पेज पर जाना होगा।

Web Title: Google Privacy Settings: How to manage your Google Privacy Settings, Follow these Tips and Tricks

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे