Facebook पर अब वॉइस रिकॉर्ड करके कमा सकते हैं पैसे, जानिए क्या है तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 24, 2020 06:45 PM2020-02-24T18:45:36+5:302020-02-24T18:45:36+5:30

फेसबुक ने अपने इस प्रोजेक्ट का नाम “Pronunciations” रखा है। यह कंपनी का एक न्यू प्रोग्राम है, जिसके जरिए आप अपनी वॉइस रिकॉर्ड करके पैसे कमा सकते हैं।

Facebook will pay you 5 doller for your own voice recordings | Facebook पर अब वॉइस रिकॉर्ड करके कमा सकते हैं पैसे, जानिए क्या है तरीका

Facebook पर अब वॉइस रिकॉर्ड करके कमा सकते हैं पैसे, जानिए क्या है तरीका

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक अब यूजर्स को उनकी वॉइस रिकॉर्डिंग के बदले पैसे देगी। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह आम लोगों के वॉइस सैंपल लेकर इसके जरिए अपनी वॉइस रिक्गनाइजेशन टेक्नोलॉजी को इंप्रूव करना चाहती है। फेसबुक ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने अपने इस प्रोजेक्ट का नाम “Pronunciations” रखा है। यह कंपनी का एक न्यू प्रोग्राम है, जिसके जरिए आप अपनी वॉइस रिकॉर्ड करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कंपनी द्वारा तय किए गए प्रोग्राम को क्वालीफाई करना होगा। प्रोग्राम क्वालीफाई हो जाने के बाद आपकी वॉइस रिकॉर्डिंग के बादले आपको फेसबुक द्वारा 5 डॉलर यानी लगभग 360 रुपए मिलेंगे। 

अब आपको ये बताते हैं कि आप किन स्पेप्स को फॉलो करके फेसबुक में वॉइस रिकॉर्ड करके पैसे कमा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको “Hey Portal” ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट के पहले फ्रेंड का नाम बोलना होगा।
- आप 10 दोस्तों तक का नाम ले सकते हैं और आपको हर स्टेटमेंट को दो बार रिकॉर्ड करना होगा।
- अगर आप एक सेट के रिकॉर्डिंग को कंप्लीट करते हैं तो आपको व्यू प्वॉइंट्स (Viewpoints) ऐप में 200 पॉइंट्स मिलेंगे।
- जब ये प्वॉइंट्स 1000 तक पहुंच जाएंगे तब आप इन्हें इनकैश करा सकते हैं।

आपको बता दें कि “Pronunciations” प्रोग्राम सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए है। अगर आप भारतीय हैं और आप अमेरिका में रहते हैं तो इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए 18 साल से ऊपर उम्र होनी चाहिए। इसके अलावा आपको 75 से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड्स होने चाहिए। हो सकता है कि भारत में भी इस प्रोग्राम को जल्द ही शुरू किया जाए, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Web Title: Facebook will pay you 5 doller for your own voice recordings

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे