'आधार' बिना नहीं चला पाएंगे अब फेसबुक! जानें क्या है पूरा मामला

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 28, 2017 11:06 AM2017-12-28T11:06:52+5:302017-12-28T11:23:52+5:30

फेसबुक का यह कदम फेक प्रोफाइल पर रोक-थाम लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

Facebook may soon ask you to link your account with your Aadhaar Card | 'आधार' बिना नहीं चला पाएंगे अब फेसबुक! जानें क्या है पूरा मामला

फेसबुक

Highlightsमोबाइल के जरिए नया अकाउंट बनाते वक्त यूजर को मिल रहा है मैसेजइसे फर्जी प्रोफाइल पर रोक-थाम लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक में अगर आप फर्जी नाम या किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल करते हैं तो अब ये करना मुश्किल होगा। फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने वाला है। फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला हैं जिसमें भारत में नए यूजर्स को उनके फेसबुक अकाउंट को आधार से जोड़ने का कहा जा रहा है। हालांकि, इसके लिए आपको अपना आधार नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।

दरअसल, सोशल मीडिया कंपनी अपने यूजर को आधार की तरह फेसबुक प्रोफाइल में भी पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कह रही है। फेसबुक द्वारा लिया गया यह कदम फेक प्रोफाइल को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग की रही है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को दिए बयान में कहा, 'यह एक छोटा सा परीक्षण है, जहां हम लोगों को नए खाते खोलने के लिए अलग-अलग भाषा मुहैया कराते हैं और उनसे आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने को कहा जाता है, ताकि उनके दोस्त उनके आसानी से पहचान सकें।' फेसबुक का मोबाइल पर इस्तेमाल करने वाले कुछ ही यूजर्स को ये मैसेज दिख रहा है।

मोबाइल के जरिए फेसबुक पर जब यूजर नया अकाउंट बनाते हैं तो उन्हें 'name as per Aadhaar' का सुझाव दिया जा रहा है। दरअसल, इस टेस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी रेडिट और ट्विटर के कुछ यूजर ने दी। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि फेसबुक की ओर से यह मैसेज सभी यूजर को नहीं दिखाया जा रहा है।

मोबाइल पर फेसबुक साइट इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है। साथ ही पूरी दुनिया में भारत में ही फेसबुक करीब 24 करोड़ यूजर्स हैं। फेसबुक यूजर्स के मामले में अमेरिका पहले और भारत दूसरे स्थान पर है।

Web Title: Facebook may soon ask you to link your account with your Aadhaar Card

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे