Facebook के मैसेंजर लाइट में आया नया अपडेट, यूजर्स अब ले पाएंगे इस फीचर की सुविधा

By IANS | Published: March 10, 2018 07:03 PM2018-03-10T19:03:11+5:302018-03-10T19:03:11+5:30

मैसेंजर लाइट और मैसेंजर दोनों पर टेक्ट्स, फोटोज, लिंक्स भेजा जा सकता है और ऑडियो/वीडियो कॉल किया जा सकता है।

Facebook launch video calling feature for Messenger Lite | Facebook के मैसेंजर लाइट में आया नया अपडेट, यूजर्स अब ले पाएंगे इस फीचर की सुविधा

Facebook के मैसेंजर लाइट में आया नया अपडेट, यूजर्स अब ले पाएंगे इस फीचर की सुविधा

सैन फ्रांसिस्को, 10 मार्च। फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में वीडियो चैट की सुविधा शुरू की है, जो एंड्रॉयड के लिए मैसेंजर का लाइट वर्जन है, जिसे पुराने डिवाइस या धीमा इंटरनेट कनेक्शन रखनेवाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। मैसेंजर लाइट का साइज केवल 10एमबी है, जिससे इसे तेजी से इंस्टॉल किया जा सकता है तथा तेजी से शुरू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीटीओ

इसमें मैसेंजर में दी जानेवाली सभी प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। इससे मैसेंजर लाइट और मैसेंजर दोनों पर टेक्ट्स, फोटोज, लिंक्स भेजा जा सकता है और ऑडियो/वीडियो कॉल किया जा सकता है। 

फेसबुक ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, "अब मैसेंजर लाइट इस्तेमाल करनेवाले भी वही समृद्ध और अर्थपूर्ण फेस-टू-फेस वार्तालाप का आनंद ले सकते हैं, जो कि फेसबुक के मुख्य मैसेंजर ऐप पर उपलब्ध है।"

फेसबुक ने कहा कि ऑडियो कॉल के दौरान वीडियो कॉल को भी सक्रिय किया जा सकता है।  कंपनी ने कहा कि आज के मैसेंजिंग अनुभव में रोजाना की बातचीत में वीडियो कॉल को शामिल करना एक अपेक्षित और अनिवार्य हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: 3999 रुपये में लॉन्च हुआ 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कहां मिल रहा है?

जो लोग प्रमुख मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उनमें वीडियो कॉल काफी लोकप्रिय है। साल 2017 में मैसेंजर पर कुल 17 अरब वीडियो चैट किए गए, जो कि एक साल पहले के मुकाबले दोगुना है।

Web Title: Facebook launch video calling feature for Messenger Lite

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे