एलन मस्क ने शुरू किया नया पोल, पूछा- क्या मुझे ट्विटर प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?

By मनाली रस्तोगी | Published: December 19, 2022 10:03 AM2022-12-19T10:03:54+5:302022-12-19T10:06:16+5:30

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए यूजर्स से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?

Elon Musk Starts New Twitter Poll Asks Should I Step Down | एलन मस्क ने शुरू किया नया पोल, पूछा- क्या मुझे ट्विटर प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?

एलन मस्क ने शुरू किया नया पोल, पूछा- क्या मुझे ट्विटर प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?

Highlightsहाल ही में मस्क ट्विटर से कई कर्मचारियों को बर्खास्त करने की वजह से सुर्खियों में थे, अब वो एक नए ट्विटर पोल के कारण चर्चा में हैं।एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए यूजर्स से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?हाल ही में ट्विटर और एलन मस्क को कवर करने वाले कई नामचीन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट अचानक निलंबित कर दिए गए।

वॉशिंगटन: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभाली है, तब से वो किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में मस्क ट्विटर से कई कर्मचारियों को बर्खास्त करने की वजह से सुर्खियों में थे, अब वो एक नए ट्विटर पोल के कारण चर्चा में हैं। दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए यूजर्स से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?

मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? मैं इस मतदान के परिणामों का पालन करूंगा।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "आगे जाकर बड़े नीतिगत बदलावों के लिए मतदान होगा। मैं क्षमाप्रार्थी हूं। दोबारा नहीं होगा। जैसा कि कहा जाता है, सावधान रहें कि आप क्या चाहते हैं क्योंकि आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।"

बता दें कि हाल ही में ट्विटर और एलन मस्क को कवर करने वाले कई नामचीन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट अचानक निलंबित कर दिए गए। सीएनएन की खबर के अनुसार, गुरुवार (15 दिसंबर) शाम तक 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के रेयान मैक, 'सीएनएन' के डॉनी सुलिवन, 'द वाशिंगटन पोस्ट' के ड्रू हारवेल, 'मैशेबल' के मैट बाइंडर, 'द इंटरसेप्ट' के मीका ली, 'वॉयस ऑफ अमेरिका' के स्टीव हर्मन और स्वतंत्र पत्रकारों ए। रूपर, कीथ ओल्बरमैन और टोनी वेबस्टर के ट्विटर अकाउंट निलंबित किए गए।

'एनबीसी न्यूज' के अनुसार, मस्क ने कहा कि नए नियमों के अनुसार ये खाते निलंबित किए गए हैं। मस्क ने ट्वीट किया, "पूरे दिन मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मैं किस समय कहां पर हूं यह पता लगाना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।" मस्क ने ट्वीट किया कि जिन खातों पर गुरुवार को प्रतिबंध लगाया गया है, उनपर उनकी "रियल टाइम लोकेशन" साझा की गई थी, जो ट्विटर की सेवा शर्तों का प्रत्यक्ष उल्लंघन है। मस्क ने बाद में कहा कि यह निलंबन सात दिन तक चलेगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Elon Musk Starts New Twitter Poll Asks Should I Step Down

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे