एलन मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होने से पहले अपने बायो में किया बदलाव, लिखा- 'चीफ ट्विट', ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे

By विनीत कुमार | Published: October 27, 2022 07:35 AM2022-10-27T07:35:14+5:302022-10-27T13:50:14+5:30

एलन मस्क 28 अक्टूबर तक ट्विटर के अधिग्रहण का डील फाइनल होने से पूर्व बुधवार को कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंच गए। उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया। साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में चीफ ट्विट' लिख दिया।

Elon Musk changes bio to Chief Twit before Twitter Deal closing, reached san francisco headquarter | एलन मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होने से पहले अपने बायो में किया बदलाव, लिखा- 'चीफ ट्विट', ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे

एलन मस्क ने अपना ट्विटर बायो बदला (फाइल फोटो)

Highlights एलन मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के पूरा होने से पहले बुधवार को कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंचे।मस्क ट्विटर के हेडक्वार्टर में एक सिंक लेकर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं, वीडियो किया शेयरट्विटर अधिग्रहण डील 28 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है।

सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया): एलन मस्कट्विटर के अधिग्रहण के पूरा होने से पहले बुधवार (स्थानीय समय) को सोशल मीडिया कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंच गए। साथ ही उनका सोशल मीडिया पर बायो भी बदल गया। टेस्ला सीईओ मस्क ने अपने ट्विटर बायो में 'चीफ ट्विट' लिखा है। इसके बाद वे ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड क्वॉर्टर पहुंचे। उन्होंने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें वे खुद एक सिंक उठाकर ऑफिस में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

इससे पहले, ट्विटर के मुख्य मार्केटिंग अफसर लेस्ली बेरलैंड ने कथित तौर पर एक ईमेल में ट्विटर के कर्मचारियों को बताया था कि मस्क सौदे को फाइनल करने की समय सीमा से पहले सैन फ्रांसिस्को कार्यालय का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

इसी महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने कई महीने की कानूनी लड़ाई के बाद टि्वटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर के सौदे पर आगे बढ़ने के संकेत दे दिए थे। मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है। मस्क ने ट्विटर को पत्र भेजकर यह सौदा पूरा करने की मंशा जताई थी। इस सौदे को शेयरधारकों की मंजूरी पहले से मिली हुई है।

ट्विटर अधिग्रहण डील शुक्रवार तक होना है फाइनल

एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के लिए अप्रैल में ऐलान के बाद से इस डील की प्रक्रिया में कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। मस्क दरअसल इस डील पर आगे बढ़ चुके थे और सबकुछ फाइनल हो चुका था। हालांकि टेस्ला सीईओ जुलाई में अचानक इस डील से पीछे हट गए। उन्होंने ट्विटर पर खरीद समझौते का पालन नहीं करने और स्पैम और फेक बोट अकाउंट्स की संख्या के बारे में गलत जानकारी देने जैसे आरोप भी ट्विटर पर लगाए।

इसके बाद ट्विटर ने डील से पीछे हटने को मुद्दा बनाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद इसी महीने की शुरुआत में मस्क ने एक बार फिर पुराने समझौतों के अनुसार ट्विटर डील पर आगे बढ़ने के संकेत दिए। ऐसे में इस मसले पर सुनवाई कर रहे जज ने अदालती सुनवाई पर फिलहाल 28 अक्टूबर (शुक्रवार) तक के लिए रोक लगा दी। अब अगर शुक्रवार तक डील फाइनल नहीं होता है तो फिर से कोर्ट में मामले पर सुनवाई शुरू होगी।

Web Title: Elon Musk changes bio to Chief Twit before Twitter Deal closing, reached san francisco headquarter

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे