एलन मस्क एक्स यूजर्स को दे सकते हैं तोहफा, अब इन 3 कैटेगरी में मिलेगी सुविधा- रिपोर्ट

By आकाश चौरसिया | Published: October 6, 2023 11:29 AM2023-10-06T11:29:18+5:302023-10-06T12:14:05+5:30

रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क अभी प्रीमियम प्लान को तीन कैटेगरी में बदलने का विचार कर रहे हैं। लेकिन, इसे पूरी तरह से खत्म नहीं करेंगे बल्कि प्रीमियम सबसक्रिप्शन का एक विकल्प दे सकते हैं।

Elon Musk can give gifts to X users now facilities will be available in these 3 categories report | एलन मस्क एक्स यूजर्स को दे सकते हैं तोहफा, अब इन 3 कैटेगरी में मिलेगी सुविधा- रिपोर्ट

फाइल फोटो

Highlightsएक्स सीईओ ने प्रीमियम प्लान को तीन कैटेगरी में बांटे जाने की जानकारी को सही बतायाअभी यह प्रीमियम प्लान का चार्ज यूजर्स एक साथ नहीं चुका पा रहे हैंइस वजह से कंपनी इंटरनल परीक्षण भी कर रही है

नई दिल्ली: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रीमियम प्लान की जगह नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर इंटरनल परीक्षण कंपनी कर रही है। इस रिपोर्ट पर मुहर कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने लगाई है।

अब एक्स प्रीमियम या ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का प्लान हर महीने 665.75 रुपये यानी 8 डॉलर में होगा। इसे तीन श्रेणी में प्रीमियम प्लान की जगह ला सकते हैं जिसमें एसआईसी, स्टैंडर्ड और प्लस के रूप में यूजर्स को नया सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेगा। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिए एक्स अपने यूजर्स से इस प्लान के जरिए और रेवेन्यू लेना चाहता है। इसे इस रूप में देख सकते हैं जो यूजर्स अभी एक्स के प्रीमियम प्लान को लेने के लिए रुपये एक एक बार में नहीं दे सकते हैं। वो इन तीन कैटेगरी में भी प्लान लेकर प्रीमियम प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं।

हाल में एलन मस्क की मुलाकात इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतनाहू से हुई थी जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि वो जल्द ही बोट की समस्या को खत्म करने वाले हैं। लेकिन इसके लिए यूजर्स से छोटा चार्ज लिया जाएगा और उन्हें इसे छुटकारा जल्द ही मिलेगा।

इससे पहले शोधकर्ता ने एक्स पर लाए जा रहे नए वर्जन के कोड के बारे में जांच की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि एक्स अब यूजर्स के सामने दिखने वाले एड्स पर रुपये चार्ज करेगा और एड्स का चार्ज उन्हीं तीन सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए वसूला जाएगा।

@Aaronp613 नाम के यूजर्स की मानें तो एक्स अपने प्रीमियम बेसिक प्लान में पूरे एड्स शो करेगा। जबकि एक्स के प्रीमियम स्टैंडर्ड वर्जन में आधे ही एड्स शो होंगे और दूसरी तरफ एक्स के प्रीमियम वर्जन में कोई भी एड नहीं दिखने वाला है। 

आपको बताते चले कि भारत में ट्विटर यानी एक्स पर ब्लू टिक लगाने के लिए यूजर्स को 900 रुपये हर महीने देने होते हैं, वो चाहे एंड्रॉयड के यूजर्स हो या फिर आईओएस डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हो। दूसरी तरफ वेब के लिए 650 रुपये हर महीने चार्ज लिया जा रहा है।

इसके अलावा एक्स के यूजर्स सालाना प्लान भी 6 हजार 800 रुपये में ले सकते हैं जो कि वेब के लिए है। लेकिन आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को सालभर के लिए प्लान 9 हजार 400 रुपये में दिया जा रहा है। 

Web Title: Elon Musk can give gifts to X users now facilities will be available in these 3 categories report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे