डिजिटल इंडिया: जून तक 50 करोड़ से ज्यादा होंगे इंटरनेट यूजर - आईएएमएआई

By IANS | Published: February 20, 2018 07:47 PM2018-02-20T19:47:13+5:302018-02-20T19:48:54+5:30

रिपोर्ट के अनुसार 2017 के दिसम्बर तक देश की कुल आबादी में इंटरनेट की पहुंच 35 फीसदी थी। 

Digital India Internet user base to cross 500 mn by June 2018 says IAMAI | डिजिटल इंडिया: जून तक 50 करोड़ से ज्यादा होंगे इंटरनेट यूजर - आईएएमएआई

डिजिटल इंडिया: जून तक 50 करोड़ से ज्यादा होंगे इंटरनेट यूजर - आईएएमएआई

नई दिल्ली, 20 फरवरी। भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या इस साल जून तक 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और कांतर-आईएमआरबी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट 'इंटरनेट इन इंडिया 2017' में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। आईएएमएआई ने इंटरनेट यूजर्स की संख्या 2016 के दिसम्बर की तुलना में 2017 के दिसम्बर में 11.34 फीसदी बढ़कर 48.1 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया था। अब नए अनुमानों के अनुसार 2018 के जून तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को छू जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार 2017 के दिसम्बर तक देश की कुल आबादी में इंटरनेट की पहुंच 35 फीसदी थी। 

रिपोर्ट के अनुसार 2016 के दिसम्बर के बाद से शहरी भारत में 9.66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 2017 के दिसम्बर तक इंटरनेट यूजर्स की अनुमानित संख्या 29.5 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भारत में 2016 के दिसम्बर के बाद 14.11 फीसदी की वृद्धि हुई और 2017 के दिसम्बर में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 18.6 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: 55,000 रुपये वाला LG का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिल रहा है 10,990 रुपये में, ड्यूल कैमरा से लैस

रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि ग्रामीण भारत में वृद्धि ज्यादा तेजी से हुई है, लेकिन ग्रामीण भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या आज भी बेहद कम है। 2017 के दिसम्बर में शहरी भारत में इंटरनेट की पहुंच 64.84 फीसदी थी, जबकि 2016 के दिसम्बर में यह आंकड़ा 60.6 फीसदी था। ग्रामीण भारत में पिछले 2016 के दिसम्बर में यह आंकड़ा 18 फीसदी था जो 2017 के दिसम्बर में बढ़कर 20.26 फीसदी पर पहुंच गया। देश की कुल शहरी आबादी कुल ग्रामीण आबादी की तुलना में कम है, ऐसे में साफ है कि आज भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बड़ी डिजिटल खाई है।

आंकड़ों की बात करें तो शहरी भारत की 45.5 करोड़ आबादी में से 29.5 करोड़ लोग पहले से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हंै। 2011 की जनगणना के अनुसार 91.8 करोड़ की ग्रामीण आबादी में से इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या मात्र 18.6 करोड़ है। ऐसे में आज भी ग्रामीण भारत में 73.2 करोड़ संभावित यूजर्स है, जिन तक पहुंच सुनिश्चित करने की जरूरत है। 

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 18.29 करोड़ या 62 फीसदी लोग रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि ग्रामीण भारत मंे यह संख्या 9.8 करोड़ या 53 फीसदी है। शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण भारत में लगभग दोगुना लोग इंटरनेट का इस्तेमाल महीने में एक बार से भी कम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Nokia 2 और Nokia 3 स्मार्टफोन की कीमत हुई और कम, Airtel दे रहा इतने रुपये का कैशबैक

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आज भी इंटरनेट यूजर्स के बाजार में पुरुषांे का प्रभुत्व है। जहां एक ओर 'डिजिटल इंडिया' ग्रामीण भारत में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर लैंगिक दृष्टि से बड़ा अंतराल आज भी मौजूद है। हर व्यक्ति इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल करे, इसे सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करना होगा।

Web Title: Digital India Internet user base to cross 500 mn by June 2018 says IAMAI

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे