आपके फोन में इंस्टॉल ये ऐप खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, RBI ने जारी की वॉर्निंग, तुरंत करें डिलीट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 6, 2019 02:11 PM2019-03-06T14:11:22+5:302019-03-06T14:11:22+5:30

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से एक एडवाइजरी जारी की है। बैंक ने Anydesk नाम के इस ऐप से सावधान रहने को कहा है। अगर आप इस ऐप का यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह ऐप आपके अकाउंट को खाली करवा सकता है।

Cybercrime Banking Sector: RBI issues warning, don't install Anydesk on your android phones | आपके फोन में इंस्टॉल ये ऐप खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, RBI ने जारी की वॉर्निंग, तुरंत करें डिलीट

RBI issues warning, don't install Anydesk on your android phones

Highlightsरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से एक एडवाइजरी जारी की हैबैंक ने Anydesk नाम के इस ऐप से सावधान रहने को कहा हैहैकर्स इसकी मदद से वॉलेट और यूपीआई अकाउंट्स से आसानी से पैसे उड़ा लेते हैं

टेक्नोलॉजी आपके लिए जितनी सुविधा दे रहा है उतनी ही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। आपके फोन में कई ऐसे ऐप हैं जो आपके रोजमर्रा के काम के लिए इस्तेमाल होते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं में से कोई ऐप आपके बैंक अकाउंट की डिटेल चुराता है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से एक एडवाइजरी जारी की है। बैंक ने Anydesk नाम के इस ऐप से सावधान रहने को कहा है। अगर आप इस ऐप का यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह ऐप आपके अकाउंट को खाली करवा सकता है।

Anydesk आसानी से हैकर्स को रिमोट एक्सेस दे देता है। हैकर्स इसकी मदद से वॉलेट और यूपीआई अकाउंट्स से आसानी से पैसे उड़ा लेते हैं। हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे हैकर्स इस ऐप की मदद से आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं...

RBI
RBI

ऐप डाउनलोड कराने के लिए कराते हैं कॉल

एनीडेस्क नाम के इस ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए लोग फ्रॉड कॉल करते हैं। वे बैंक के इम्प्लॉई बनके कॉल करते हैं। आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए राजी करते हैं। ऐसे लोग आपसे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि के बारे में भी पूछते हैं। इसी के साथ ही वो आपको यह कह कर भी डराएंगे कि अगर आपने उनके द्वारा बताए गई बातों को फॉलो नहीं किया तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

Anydesk
Anydesk

9 डिजिट के वेरिफिकेशन कोड से होता है खेल

Anydesk ऐप को आपके द्वारा फोन में डाउनलोड करने के बाद आपे दूसरे ऐप्स की तरह ही प्राइवेसी एक्सेस मांगा जाता है। आपकी ओर से एक्सेस की परमिशन को OK करने के बाद यह आपके डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल कर लेते हैं और इस तरह आपके फोन की पूरी डिटेल फ्रॉड करने वालों को मिल जाता है। इसके बाद हैकर्स आपके फोन पर जनरेट हुए 9 डिजिट के वेरिफिकेशन कोड को मांगता है।

इस कोड अपने फोन में डालने के बाद हैकर अपने हिसाब से आपके डिवाइस को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, इंस्टॉल्ड ऐप्स को एक्सेस कर सकता है जैसे आपके वॉलेट को एक्सेस किया जा सकता है। लेने देने के दौरान आपके UPI पिन को चुरा सकता है जिसकी मदद से वह आपके अकाउंट को खाली कर सकता है।

खुद को इस तरह रखें सुरक्षित

वैसे तो हैकर्स के पास फ्रॉड के कई तरीके होते हैं सामने वाले को अपने जाल में फंसाने के लिए। लेकिन अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो आपको सर्तक रहने की जरुरत है। अगर कोई दूसरा आपको कॉल करके आपसे पासवर्ड या नंबर मांगता है तो उसे शेयर करने से बचें। साथ ही शेयर करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें। RBI के सामने ऐसे मामले आने के बाद ही उन्होंने एडवाइजरी जारी की है और किसी भी ऐप जेनेरेटेड कोड को शेयर न करने के लिए कहा है।

Web Title: Cybercrime Banking Sector: RBI issues warning, don't install Anydesk on your android phones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे