तो कोरोना बदल देगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस का सिस्टम, अब आएगी ये नई मशीन

By रजनीश | Published: May 28, 2020 07:03 PM2020-05-28T19:03:23+5:302020-05-28T19:03:23+5:30

देशभर के लगभग 80 परसेंट कंपनियों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगा हुआ है जहां फिंगरप्रिंट के जरिए अटेंडेंस लगती है। कई जगह ऑफिस गार्ड मैन्युअल अटेंडेंस लगा रहे हैं।

Covid-19 to give rise to non-contact biometric attendance | तो कोरोना बदल देगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस का सिस्टम, अब आएगी ये नई मशीन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअब बायोमेट्रिक की जगह फेस रिकॉग्निशन सिस्टम ले लेगा। ये फेस रिकॉग्निशन सिस्टम नए तकनीकी से लैस होंगे। इनमें शरीर के टेंप्रेचर मापने से लेकर फेसियल रिकॉग्निशन तक का सपोर्ट दिया जाएगा। 

कोरोना के चलते देश-दुनिया में कई चीजों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है इसके साथ ही आने वाले समय में और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई बार तो कहा यह भी जा रहा है कि जो बदलाव 5 साल बाद दिखने वाले थे वो बदलाव महज 2 महीनों में ही देखने को मिल गए। 

पहले जहां वर्क फ्रॉम होम देने वाले ऑफिस की तारीफ होती थी वहीं अब वर्क फ्रॉम होम देना कई कंपनियों की मजबूरी बन गया है। लेकिन जिन कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम संभव नहीं है वहां अटेंडेंस का सिस्टम बदला जा सकता है।

देशभर के लगभग 80 परसेंट कंपनियों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगा हुआ है जहां फिंगरप्रिंट के जरिए अटेंडेंस लगती है। लेकिन अब कोरोना के चलते जैसे ही कंपनियां और ऑफिस खुलेंगे सबसे पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद किया जाएगा। 

कई जगह ऑफिस गार्ड मैन्युअल अटेंडेंस लगा रहे हैं। अब बायोमेट्रिक की जगह फेस रिकॉग्निशन सिस्टम ले लेगा। ये फेस रिकॉग्निशन सिस्टम नए तकनीकी से लैस होंगे। इनमें शरीर के टेंप्रेचर मापने से लेकर फेसियल रिकॉग्निशन तक का सपोर्ट दिया जाएगा। 

इन मशीनों में अलार्म सिस्टम भी दिया जाएगा जो शरीर का ट्रेंप्रेचर अधिक होने पर बजने लगता है। यह मशीन मास्क न पहनने वालों के बारे में भी जानकारी देगी। 

Web Title: Covid-19 to give rise to non-contact biometric attendance

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे