सिर्फ 5,599 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Comio C1 Pro, फेस अनलॉक और एंड्रॉयड ओरियो फीचर्स से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 18, 2018 06:28 PM2018-06-18T18:28:37+5:302018-06-18T18:28:37+5:30

Comio C1 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मौजूद Xiaomi Redmi 5 को सीधी टक्कर देगा।

Comio C1 Pro Launched in India With Face Unlock, Dual 4G VoLTE: Price, Specifications and features | सिर्फ 5,599 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Comio C1 Pro, फेस अनलॉक और एंड्रॉयड ओरियो फीचर्स से लैस

सिर्फ 5,599 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Comio C1 Pro, फेस अनलॉक और एंड्रॉयड ओरियो फीचर्स से लैस

HighlightsComio C1 Pro स्मार्टफोन में फेशियल रिकग्निशन और ड्यूल 4जी वीओएलटीई फीचर्स हैंफोन में मल्टिपल फोंट सपोर्ट दिया गया है

नई दिल्ली, 18 जून: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Comio ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने नया स्मार्टफोन Comio C1 Pro नाम से पेश किया है। कॉमियो सी1 प्रो स्मार्टफोन में फेशियल रिकग्निशन और ड्यूल 4जी वीओएलटीई/वीआईएलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मौजूद Xiaomi Redmi 5 को सीधी टक्कर देगा।

Comio C1 Pro स्मार्टफोन को  तीन कलर वेरिएंट मेटैलिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड में खरीदा जा सकेगा। फोन में मल्टिपल फोंट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कंपनी कोमियो सी 1 प्रो को पर 1 साल और 100 दिन का वारंटी दे रही है। साथ ही वन-टाइम स्क्रीन ब्रेक वारंटी, 30 दिन का रिप्लेसमेंट व एक अपग्रेड ऑफर है, जिसमें यूजर Comio C1 Pro को 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 12 महीने से कम पुराना हैंडसेट दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung Days Sale:स्मार्टफोन्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

Comio C1 Pro की कीमत, लॉन्च ऑफर

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Comio C1 Pro को 5,599 रुपये की कीमत के साथ बेचा जाएगा। यह देशभर के रिटेल स्टोर समेत Amazon, Flipkart, paytm मॉल, शॉपक्लूज और Snapdeal में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ऑफर्स की अगर बात करें तो Reliance Jio के सब्सक्राइबर को फोन खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक 44 वाउचर के रूप में मिलेगा, जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति वाउचर होगी। यह ऑफर 198 रुपये या 299 रुपये वाले पैक के पहले रीचार्ज से लागू हो जाएगा। रिडीम करने के लिए दूसरा रीचार्ज करवाना होगा।

Comio C1 Pro स्पेसिफिकेशंस 

कोमियो सी1 प्रो स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें स्पिलिट स्क्रीन फीचर भी दिया गया है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम दी गई है। 

कैमरे की बात करें तो Comio C1 Pro में ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड और जेस्चर्स सेटअप-इन-कैमरा मोड दिया गया है। फ्रंट कैमरा फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी सपॉर्ट करता है।

ये भी पढ़ें- 5G नेटवर्क भारत में साल 2022 तक देगा दस्तक, 5 गुना खर्च होगा डेटा- रिपोर्ट

Comio C1 Pro में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कोमियो सी1 प्रो में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।

Web Title: Comio C1 Pro Launched in India With Face Unlock, Dual 4G VoLTE: Price, Specifications and features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे