5G नेटवर्क भारत में साल 2022 तक देगा दस्तक, 5 गुना खर्च होगा डेटा- रिपोर्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 18, 2018 12:09 PM2018-06-18T12:09:08+5:302018-06-18T12:09:08+5:30

एरिक्सन ने अनुमान लगाया है कि भारत में साल 2022 से 5G का उपयोग शुरू हो जाएगा।  लेकिन उस समय तक भारत में महीने का मोबाइल डेटा ट्रैफिक बढ़कर 5 गुना अधिक हो जाएगा।

5G rollout new  era of data consumption in India by 2022: Ericsson | 5G नेटवर्क भारत में साल 2022 तक देगा दस्तक, 5 गुना खर्च होगा डेटा- रिपोर्ट

5G नेटवर्क भारत में साल 2022 तक देगा दस्तक, 5 गुना खर्च होगा डेटा- रिपोर्ट

Highlightsभारत में साल 2022 से 5G का उपयोग शुरू हो जाएगा - रिपोर्टयह 2017 में 1.9 एक्साबाइट (ईबी) था, जो 2023 तक बढ़कर 10 एक्साबाइट हो जाएगादावा के मुताबिक भारत में महीने का मोबाइल डेटा ट्रैफिक बढ़कर 5 गुना अधिक हो जाएगा

नई दिल्ली, 18 जून: भारत में जल्द 5G दस्तक देने वाला है। भारतीय यूजर 2022 तक 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। साल 2018  सूचना प्रौद्योगिकी के नजरिए से इतिहास में एक महत्वपूर्ण साल के रूप में दर्ज होने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल वाणिज्यिक रूप से पहली बार 5G नेटवर्क को तैनात किया जाएगा। इससे डेटा ट्रैफिक बढ़कर 5 गुना अधिक हो जाएगा। इस बात का दावा स्वीडन की टेलिकॉम कंपनी एरिक्सन के एक सीनियर अधिकारी ने किया है।

ये भी पढ़ें- आपके लैपटॉप में भी नहीं होगी इतनी ज्यादा रैम, Asus ने लॉन्च किया 8 RAM वाला स्मार्टफोन

कंपनी के अधिकारी के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2022 से भारत में 5जी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। एरिक्सन ने अनुमान लगाया है कि भारत में साल 2022 से 5G का उपयोग शुरू हो जाएगा।  लेकिन उस समय तक भारत में महीने का मोबाइल डेटा ट्रैफिक बढ़कर 5 गुना अधिक हो जाएगा। बता दें कि यह 2017 में 1.9 एक्साबाइट (ईबी) था, जो 2023 तक बढ़कर 10 एक्साबाइट हो जाएगा।

एरिक्सन के स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग और बिजनेस नेटवर्क के प्रमुख पैट्रिक केरवाल ने बताया, हमारा मानना है कि 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक का 20 फीसदी 5जी होगा और यह 20 फीसदी भी मौजूदा समय के 4जी, 3जी और 2जी तीनों के ट्रैफिक को मिलाकर भी उससे डेढ़ गुना ज्यादा होगा। केरवाल इसी हफ्ते जारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के लेखक भी हैं।

ये भी पढ़ें- OnePlus 6 के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड, इस खुशी पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि 5जी का प्रयोग 4जी से अधिक होगा और यूजर्स अधिक डेटा की खपत करेंगे। हालांकि जरूरी नहीं है कि यूजर्स अधिक समय भी बिताएंगे क्योंकि स्मार्टफोन नई क्षमताओं से लैस होंगे,  जिनमें वर्चुअल रियलिटी(वीआर), अगमेंटेंड रियलिटी (एआर) और 4 के वीडियो प्रमुख हैं। ये तकनीक वीडियो के अलावा वीडियो के चारों तरफ भी देखने में सक्षम बनाएगी।"

Web Title: 5G rollout new  era of data consumption in India by 2022: Ericsson

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे