BSNL वायरलेस सर्विस के लिए तैयार, जुलाई के अंत में लॉन्च होगा भारत एयर फाइबर, मिलेगी अधिक इंटरनेट स्पीड

By वसीम क़ुरैशी | Published: July 24, 2020 03:06 PM2020-07-24T15:06:33+5:302020-07-24T15:06:33+5:30

भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड अब बहुत जल्द वायरलेस सेवा भी देने जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा उन जगहों पर मिल सकेगा, जहां बेहतर कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है.

BSNL ready for wireless service, India Air Fiber will launch in late July | BSNL वायरलेस सर्विस के लिए तैयार, जुलाई के अंत में लॉन्च होगा भारत एयर फाइबर, मिलेगी अधिक इंटरनेट स्पीड

BSNL अब वायरलेस सर्विस के लिए तैयार (फाइल फोटो)

HighlightsBSNL वायरलेस सर्विस के लिए अब तैयार, भारत एयर फाइबर इस महीने के आखिर तक होगा लॉन्च इस नए तकनीक से कई गुना ज्यादा डेटा के साथ अधिकतम इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी, ग्रामीण अंचलों को होगा फायदा

नागपुर: अब घरों और दफ्तरों के लिए जमीन पर मौजूद तारों के बजाय भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) वायरलेस सेवा भी देने जा रहा है. यह सेवा भारत एयर फाइबर के रूप में होगी, जिसमें कई गुना ज्यादा डेटा के साथ अधिकतम इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी. बीएसएनएल की इस सेवा की नागपुर शहर में इसी माह के अंत तक शुरुआत होने जा रही है.

भारत एयर फाइबर का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण अंचलों और शहर के उन हिस्सों को मिलेगा, जहां बेहतर कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती. इसे सपनों का इंटरनेट सा भी बताया जा रहा है. यह एफटीटीएच का वायरलेस पर्याय है. इसके जरिए दिनभर में 2-4 जीबी नहीं बल्कि 80 जीबी तक का डेटा हासिल होगा और 20 एमबीपीएस तक की स्पीड मिल पाएगी.

टीवी के लिए उपयोगी

जानकारों की राय में इस तकनीक के उपयोग से परंपरागत ढंग से चल रहे टीवी कनेक्शन में भी बदलाव आ सकता है. इसके जरिए भी लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पाएंगे. वेबसीरीज, इंटरनेट टीवी, वेब चैनल्स देख पाएंगे. इसके लिए किसी तरह की छतरी या कोई सेटअप बॉक्स लगाने की जरूरत भी नहीं होगी. मौजूदा समय में अधिकांश घरों में स्मार्ट टीवी हैं, जिनमें वाई-फाई की सुविधा है. इसलिए अधिक स्पीड वाला ये विकल्प बेहतर हो सकता है. 

वर्क फ्लॉम होम में लाभकारी

कोविड-19 के संक्रमण के कारण कई लोग घरों से काम कर रहे हैं. ऐसे में बीएसएनल का ये विकल्प ऐसे लोगों के लिए ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है. हालांकि, आर्थिक तंगी के दौर में ये ग्रामीण अंचलों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए क्या भूमिका निभाता है, इस विषय में कुछ स्पष्ट नहीं है. दरअसर, नई सुविधा के लिए शुल्क अदायगी करना भी जरूरी होगा. इसकी लॉन्चिंग से निगम को कितना फायदा होता है, ये स्पष्ट नहीं है.

Web Title: BSNL ready for wireless service, India Air Fiber will launch in late July

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे