BSNL लाया नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा है 477 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 25, 2018 07:56 AM2018-09-25T07:56:49+5:302018-09-25T07:56:49+5:30

BSNL के इस प्लान को खरीदने के बाद यूजर्स को 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी रोजाना मिलेगी।

BSNL Launches Rs 666 ‘Sixer’ Prepaid Plan, Offers 477 GB Data and Unlimited Calling | BSNL लाया नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा है 477 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

BSNL लाया नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा है 477 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

Highlightsयूजर को रोज 2.2 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिलेगाइस प्लान की वैलिडिटी 129 दिनों की है666 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 3.7 जीबी डेटा मिल रहा है

नई दिल्ली, 25 सितंबर: सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने प्लान में खास बदलाव कर रहा है जिससे यूजर्स को काफी फायदा हो रहा है। कंपनी अपने प्लान के कारण रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक बंपर ऑफर पेश कर रही है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को 477 जीबी डेटा की सुविधा दे रही है। इस प्लान में यूजर को रोज 2.2 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दे रही है।

BSNL के 666 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 3.7 जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान में अब कुल 3.7 जीबी डेटा रोजाना मिल रहा है। बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 129 दिनों की है। वहीं, पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन अब प्लान में हुए बदलाव के बाद यूजर को कुल 477.3 जीबी डेटा मिलेगा।

इसके अलावा BSNL के इस प्लान को खरीदने के बाद यूजर्स को 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी रोजाना मिलेगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएनएल ने अपने दूसरे प्लान्स में भी बदलाव किया है। इनमें BSNL ने डेटा लिमिट को बढ़ा दिया है। इन प्लान्स की कीमत 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये और 999 रुपये है। अब इसमें पहले 1 जीबी डेटा दिया जाता था तो इसको बढ़ाकर 3.2 जीबी डाटा रोजाना कर दिया है।

Web Title: BSNL Launches Rs 666 ‘Sixer’ Prepaid Plan, Offers 477 GB Data and Unlimited Calling

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे