बजट स्मार्टफोन की बात करें तो फिलहाल भारतीय बाजार में ढ़ेर सारे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। मोबाइल कंपनियां भी इन कीमतों को ध्यान में रख कर काफी सारे फोन्स बजार में ला चुकी है। लेकिन अगर आप भी 7,000 रुपये से कम की कोई फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इन फोन्स को आप अपना ऑप्शन बन सकते हैं।
Xiaomi Redmi 5A
शाओमी फिलहाल भारतीय बाजार में छाई हुई है। लगभग हर दूसरे हाथ में आप Xiaomi का फोन देख सकते हैं। इसकी वजह साफ है क्योंकि शाओमी कम कीमत में बेहतरीन फोन बनाती है। Redmi 5A की बात करें तो इस फोन को 5 इंच का एचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैागन 425 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्शल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्शल का फ्रंट कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 3000 mAh की बैटरी लगी है। Redmi 5A स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पहली वेरिएंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है और दूसरी वेरियेंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।
Honor 9N भारत में हुआ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 31 जुलाई से शुरू होगी सेल
10.or E
10.or E को पिछले साल ही भारत लॉन्च किया गया है। इस कंपनी की खास बात ये है कि ये कम कीमत में बड़ी बैटरी वाली बजट स्मार्टफोन बनाती है। फिलहाल 7,000 रुपये के अंदर इस कंपनी ने दो स्मार्टफोन बनाए हैं। इन फोन्स में 5.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले और 430 स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है वहीं दूसरी वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। कैमरे की बात करें दोनो वेरिएंट्स में 13 मेगापिक्शल का रीयर और 5 मेगापिक्शल का फ्रंट कैमरा है। कीमत की बात करें तो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,699 रुपये है वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,699 रुपये है।
Moto C Plus
इस फोन को एक साल पहले लॉन्च किया गया था। फिलहाल ये फोन 7,000 रुपये के अंदर मिलने वाली फोन्स में पहले नंबर पर है। ये फोन पर्ल व्हाइट, स्टेरी ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इस फोन में एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन MediaTek MT6737 SoC से लैस किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्शल का रीयर और 2 मेगापिक्शल का फ्रंट कैमरा है। Moto C Plus में 4000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
व्हाट्सएप के पांच नए फीचर्स करेंगे ये काम आसान, जानें क्या है इनकी खासियत
Samsung Galaxy On5
Samsung ने अन्य स्मार्टफोन कंपनीयों जैसे Xiaomi, Vivo और Oppo को टक्कर देने के लिए Samsung Galaxy On5 को लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5.0 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी है। इसके अलावा इस फोन में 1.3 GHz की क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है। Samsung Galaxy On5 में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ये फोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है।
Micromax Bharat 5 Pro
Micromax Bharat 5 Pro में 5.2 इंच की IPS एचडी डिस्प्ले लगी है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्शल का रियर और 5 मेगापिक्शल का फ्रंट कैमरा लगा है जो फेस अनलॉक फीचर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में 1.3 GHz क्वॉड कोर MediaTek SoC प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है जो कंपनी के मुताबिक 21 दिनों का बैकअप देती है। इस Micromax Bharat 5 Pro की कीमत 6,990 रुपये है।
(रिपोर्ट- विक्रमादित्य सिंह सोलंकी)
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!