दमदार बैटरी के साथ मौजूद हैं ये 5 पावरफुल पावरबैंक, 20000 mAh तक बैटरी से हैं लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 1, 2018 06:20 PM2018-01-01T18:20:52+5:302018-01-01T18:27:29+5:30

हम आपको ऐसे कुछ पावर बैंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10,000 mAh से ज्यादा बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।

Best power bank with best batteries over 10000mAh | दमदार बैटरी के साथ मौजूद हैं ये 5 पावरफुल पावरबैंक, 20000 mAh तक बैटरी से हैं लैस

बाजार में उपलब्ध बेस्ट पावर बैंक

स्मार्टफोन पिछले कुछ सालों से लोगों की जरूरत बन चुका है। मोबाइल न सिर्फ कॉल करने का माध्यम है बल्कि कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लोग फोन में मूवी, म्यूजिक, गेम्स और सोशल नेटवरकिंग साइट्स पर ज्यादा व्यस्त रहते हैं। जिसके कारण स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा देर के लिए नहीं चलती और सभी जरुरी काम रूक जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको स्मार्टफोन को चार्ज रखने के लिए पावर बैंक की काफी जरुरत होती है। जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ पावर बैंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10,000 mAh से ज्यादा बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।

Mi 20,000mAh
कीमत : 2,199 रुपये

यह मल्टीफंक्शन पावरबैंक आपके स्मार्टफोन, टैबलेट और कुछ USB C सपोर्ट वाले लैपटॉप को चार्ज कर सकता है। यह पावरबैंक 20000 mAh के साथ आता है। आप एक ही समय में तीन डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। साथ ही यह पावरबैंक क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Honor 13,000 mAh
कीमत: 1,299 रुपये

हुआवे के हॉनर ब्रैंड का यह पावर बैंक मेटल और प्लास्टिक बॉडी का बना हुआ है जो लुक में काफी अच्छा दिखता है। लेकिन आपको बता दें कि, यह पावरबैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

Intex 11,000mAh
कीमत : 999 रुपये

इस पावरबैंक के जरिए आप किसी भी स्टैंडर्ड स्मार्टफोन को 4 बार तक चार्ज कर सकते हैं। इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह 3 USB पोर्ट्स के साथ आता है। जिसकी मदद से आप 3 डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इंटेक्स अपने इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Ambrane 10,400mAh
कीमत : 899 रुपये

यह पावरबैंक काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा यह पावरबैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। अगर आपके पास Ambrane का पावर बैंक पहले से मौजूद है तो आपको नए और पुराने पावर बैंक में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आएगा।

Mi 10,400mAh
कीमत: 999 रुपये

शाओमी के इस पावरबैंक में 4 सेल बैटरी दी गई है, जो कंपनी के 9 लेयर्स सर्किट चिप प्रोटेक्शन से लैस है। यह डिवाइस आपके स्मार्टफोन को ओवरचार्ज होने से बचाता है। इस डिवाइस को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Web Title: Best power bank with best batteries over 10000mAh

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे