रोटेट होने वाले कैमरा के साथ Asus Zenfone 6 लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 17, 2019 10:56 AM2019-05-17T10:56:04+5:302019-05-17T10:56:04+5:30

आसुस जेनफोन 6 कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Asus ZenFone 5Z का अपग्रेड वर्जन है। आसुस जेनफोन 6 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो रोटेटिंग कैमरा के साथ आया है। फोन के बैक साइड पर रियर कैमरा दिया गया है जो सेल्फी लेते वक्त रोटेट हो जाता है।

Asus ZenFone 6 Launched With Rotating Camera, Snapdragon 855 SoC: Price, Specifications | रोटेट होने वाले कैमरा के साथ Asus Zenfone 6 लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां

Asus ZenFone 6

HighlightsAsus ZenFone 6 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैंAsus ZenFone 6 में है ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ रोटेटिंग मॉड्यूल एंड्रॉयड पाई पर आधारित जे़न यूआई 6 पर चलता है Asus ZenFone 6

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Asus Zenfone 6 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने स्पेन के वेलेन्सिया में एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो इसे 499 यूरो यानी लगभग 39,000 रुपये के शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है।

बता दें कि आसुस जेनफोन 6 कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Asus ZenFone 5Z का अपग्रेड वर्जन है। आसुस जेनफोन 6 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो रोटेटिंग कैमरा के साथ आया है। फोन के बैक साइड पर रियर कैमरा दिया गया है जो सेल्फी लेते वक्त रोटेट हो जाता है।

Asus ZenFone 6
Asus ZenFone 6

Asus ZenFone 6 की कीमत

आसुस ज़ेनफोन 6 की शुरुआती कीमत 499 यूरो ( लगभग 39,100 रुपये) है। इस कीमत में 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा, इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 559 यूरो ( लगभग 43,800 रुपये) और इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और इसकी कीमत 599 यूरो ( लगभग 47,000 रुपये) है।

Asus ZenFone 6 के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.4 इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका 19.5:9 है और यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रटेक्टेड है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो रैम ऑप्शंस 6GB/8GB में अवेलेबल है। स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी से पावर्ड है जो 18w क्विकचार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ आती है।

Asus ZenFone 6
Asus ZenFone 6

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें मुख्य सेंसर 48MP और सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्स का है। फोन में 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह रियर कैमरा पॉप अप के साथ बाहर आता है और रोटेट होकर फ्रंट कैमरे का भी काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप C पोर्ट, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।

इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

आसुस जेनफोन 6 की बिक्री 25 मई से शुरू होगी। फोन को सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। आसुस का यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और ट्वाइलाइट सिल्वर ऑप्शंस में मिलता है। भारत में इस फोन की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Asus ZenFone 6
Asus ZenFone 6

फोन की कीमत को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी मिड प्रीमियम सेगमेंट में वनप्लस जैसे ब्रैंड को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन कुछ अपकमिंग फोन जैसे Xiaomi Redmi K20 और Realme X को भी टक्कर देगा।

Web Title: Asus ZenFone 6 Launched With Rotating Camera, Snapdragon 855 SoC: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे