Apple TV, iOS ऐप पर यूजर्स अब देख सकेंगे लाइव न्यूज
By IANS | Updated: February 11, 2018 14:02 IST2018-02-11T13:54:36+5:302018-02-11T14:02:39+5:30
यूजर्स अब आईफोन, आईपैड और एप्पल टीवी के टीवी एप में लाइव न्यूज देख सकते हैं।

Apple TV, iOS ऐप पर यूजर्स अब देख सकेंगे लाइव न्यूज
एप्पल का टीवी एप अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगा है। इस फीचर की घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने नए एप्पल टीवी 4के को लांच करते हुए की थी। टेकनोलॉजी वेबसाइट 9टू5मैक के मुताबिक, यूजर्स अब आईफोन, आईपैड और एप्पल टीवी के टीवी एप में लाइव न्यूज देख सकते हैं।
हालांकि लाइव न्यूज की नई सूची उतनी विस्तृत नहीं है, जितना कंपनी का 'स्पोर्ट्स' इंटरफेस हैं, क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर में है।
आईओएस और टीवी ओएस 11.2.5 पर उपलब्ध 'वाच नाउ' खंड में उपलब्ध न्यूज चैनल में सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी और चेद्दार शामिल हैं।
इससे पहले सितंबर में एप्पल ने एप्पल टीवी पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम 4के वीडियो को लाने की घोषणा की थी।
एप्पल टीवी 4के का मूल्य 32 जीबी वाले संस्करण के लिए 15,900 रुपये तता 64 जीबी वाले संस्करण के लिए 17,900 रुपये है, जबकि एप्पल टीवी (चौथी पीढ़ी) के 32 जीबी वाले वर्शन का मूल्य 12,900 रुपये है, जो चुने हुए एप्पल अधिकृत रिसेलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।