बंद हो सकते हैं एपल के आईफोन 11 सीरीज के स्मार्टफोन, ये है वजह

By रजनीश | Published: August 24, 2020 11:44 AM2020-08-24T11:44:57+5:302020-08-24T11:44:57+5:30

लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 11 प्रो, प्रो मैक्स और आईफोन XR के बंद होने के बाद बड़ी डिस्पले पसंद करने वाले ग्राहक आईफोन 11 की तरफ जा सकते हैं। 

Apple may discontinue iPhone 11 Pro, iPhone Pro Max, iPhone XR after iPhone 12 launches | बंद हो सकते हैं एपल के आईफोन 11 सीरीज के स्मार्टफोन, ये है वजह

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsट्वीट के मुताबिक कंपनी आईफोन 12 की लॉन्चिंग के बाद आईफोन XR को बंद कर सकती है। नए स्मार्टफोन की लन्चिंग के बाद आईफोन 11 की कीमत में करीब 12 हजार रुपए तक की कटौती भी की जा सकती है।

प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। एपल अक्टूबर में आईफोन 12 लॉन्च कर सकता है। लेकिन चर्चा यह भी है कि कंपनी नए आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद पुराने आईफोन 11 सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन जैसे आईफोन 11 प्रो, आईफोन प्रो मैक्स, आईफोन XR का उत्पादन और बिक्री बंद कर सकती है।

iAppleTimes के ट्वीट के मुताबिक कंपनी आईफोन 12 की लॉन्चिंग के बाद आईफोन XR को बंद कर सकती है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 11 प्रो, प्रो मैक्स और आईफोन XR के बंद होने के बाद बड़ी डिस्पले पसंद करने वाले ग्राहक आईफोन 11 की तरफ जा सकते हैं। 

दावा यह भी किया जा रहा है कि नए स्मार्टफोन की लन्चिंग के बाद आईफोन 11 की कीमत में करीब 12 हजार रुपए तक की कटौती भी की जा सकती है। पिछले साल भी एपल ने कुछ ऐसा ही फैसला लिया था, जब आईफोन 11 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद आईफोन XS और XS Max को बंद किया गया था। 

कहा जा रहा है कि नए आईफोन 12 सीरीज के फोन पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ आएंगे। साथ ही आईफोन 12 को पिछले साल लॉन्च आईफोन 11 के मुकाबले कम कीमत में पेश करेगी। लेकिन कीमत कम करने के चक्कर में एपल फोन की क्वॉलिटी के साथ बड़ा समझौता कर सकती है। 

Web Title: Apple may discontinue iPhone 11 Pro, iPhone Pro Max, iPhone XR after iPhone 12 launches

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे