Apple का अब तक का सबसे पतला iPad Pro 2018 लॉन्च, फेस आईडी और लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 31, 2018 01:19 PM2018-10-31T13:19:21+5:302018-10-31T13:19:21+5:30

Apple ने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित एक इवेंट में नया आईपैड प्रो लॉन्च किया है। यह अभी तक का सबसे पतला आईपैड बताया जा रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह दुनिया का पहला iOS डिवाइस है जो यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर पोर्ट को सपोर्ट करता है।

Apple Launched Its Thinnest-Ever iPad Pro 2018 with Faceid, Slim Bezels | Apple का अब तक का सबसे पतला iPad Pro 2018 लॉन्च, फेस आईडी और लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस

Apple iPad Pro 2018

Highlightsएप्पल की आईपैड प्रो सीरीज़ में मौजूद है Face IDयह दुनिया का पहला iOS डिवाइस जो यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर पोर्ट के साथ आएगाiPad Pro में है 11 इंच, 12.9 इंच के एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: टेक दिग्गज कंपनी Apple ने न्यूयॉर्क में मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में अपने iPad Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आईपैड प्रो रेंज के दो टैबलेट पेश किए हैं। दो नए आईपैड प्रो टैबलेट 11 इंच और 12.9 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह दुनिया का पहला iOS डिवाइस है जो यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर पोर्ट को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट डिवाइस की खासियत की अगर बात करें तो यह स्लीक डिज़ाइन, पतले बेजल, कोई होम बटन नहीं, फेस आईडी टेक्नोलॉजी, एप्पल ए12एक्स बायोनिक चिप, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सात कोर वाले एप्पल के ग्राफिक्स चिप के साथ आते हैं।

iPad Pro की कीमत

नए आईपैड प्रो के 11 इंच और 12.9 इंच मॉडल को 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। iPad Pro के 11 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 58,800 रुपये) होगी, जबकि 12.9 इंच वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 73,500 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने बताया कि इन प्रोडक्ट्स को भारत में साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

iPad Pro के स्पेसिफिकेशन्स

एप्पल के iPad Pro 2018 मॉडल को दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 12.9 इंच में पेश किया गया है। नए iPad Pro में 11 इंच और 12.9 इंच के एलसीडी प्रोमोशन लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होंगे। पिक्सल मास्किंग टेक्नोलॉजी की झलक इसके पहले हमें आईफोन XR में देखने को मिली है। ये आईपैड चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाएंगे- 64जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज। इस डिवाइस की खास बात है कि यह दुनिया का पहला आईओएस डिवाइस है जो यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर पोर्ट को सपॉर्ट करता है।

नए एप्पल आईपैड प्रो में कंपनी के लेटेस्ट इन-हाउस एप्पल ए12एक्स बायॉनिक 7एनएम प्रोससर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ट्रू टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स 4K विडियो भी रेकॉर्ड कर पाएंगे। कंपनी ने नए आईपैड में 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है।

कंपनी ने बताया कि ये अब तक के सबसे पतले आईपैड हैं। दोनों आईपैड प्रो की मोटाई मात्र 5.9mm है। यह पुराने मॉडल्स से करीब 25 फीसदी ज्यादा हल्का है। iPhone X की तरह कंपनी ने आईपैड से भी होम बटन को हटा लिया है। यह जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट करता है। नए आईपैड में एप्पल फेसआईडी फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा एनीमोजी, मेमोजी और एप्पल पे जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नया आईपैड प्रो सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।

Web Title: Apple Launched Its Thinnest-Ever iPad Pro 2018 with Faceid, Slim Bezels

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे