Apple का पहला ड्यूल सिम iphone भारत में नहीं होगा लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 6, 2018 03:18 PM2018-08-06T15:18:42+5:302018-08-06T15:18:42+5:30

ऐपल इस साल अपने iphone X 2018 सीरीज के तीन नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। ऐपल OLED स्क्रीन के साथ 6.5 और 5 .8 इंच स्क्रीन साइज वाले iphone और LCD स्क्रीन के साथ 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाला iphone लॉन्च कर सकती है।

Apple Iphone X 2018 Dual Sim Model Is Not Coming To India Says Report | Apple का पहला ड्यूल सिम iphone भारत में नहीं होगा लॉन्च

Apple का पहला ड्यूल सिम iphone भारत में नहीं होगा लॉन्च

Highlightsऐपल अपना ड्यूल सिम iphone केवल चीन में ही लॉन्च करेगाऐपल इस साल अपने iphone X 2018 सीरीज के तीन नए मॉडल्स लॉन्च करेगी6.1 इंच स्क्रीन साइज वाला iphone ड्यूल सिम फीचर के साथ आएगा

नई दिल्ली,6 अगस्त: आने वाले महीने में Apple अपना पहला ड्यूल सिम iphone लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि ऐपलआईफोन एक्स प्लस के तीन वेरिएंट पेश किए जाएंगे। इनमें से एक मॉडल बजट कीमत में पेश किया जाएगा। भारतीयों ग्राहकों को भी ड्यूल सिम iphone का इंतजार बेसब्री था लेकिन उनके लिए एक बुरी खबर है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अपना ड्यूल सिम iphone केवल चीन में ही लॉन्च करेगा। इससे पहले खबर यह थी कि ऐपल अपना पहला ड्यूल सिम iPhone एशिया के बाजार को ध्यान में रखकर तैयार कर रहा है। 

बता दें, ऐपल इस साल अपने iphone X 2018 सीरीज के तीन नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। ऐपल OLED स्क्रीन के साथ 6.5 और 5 .8 इंच स्क्रीन साइज वाले iphone और LCD स्क्रीन के साथ 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाला iphone लॉन्च कर सकती है। 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाला iphone ड्यूल सिम फीचर के साथ आएगा।

ताइवान की यूनाइटेड डेली न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का ड्यूल सिम स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में सबसे सस्ता होगा। यह आईफोन केवल चीन में ही लॉन्च होगा। बता दें, यह केवल मीडिया रिपोर्ट है। इस मामले पर ऐपल की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि नए आईफोन के चार मॉडल्स 801,802,803 और 804 हैं। जिनमे से 804 कोड आईफोन के ड्यूल सिम का वेरिएंट हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐपल ने अपने ड्यूल सिम वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबरों की माने तो यह ड्यूल सिम आईफोन केवल चीन में लॉन्च हो सकता है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!  

Web Title: Apple Iphone X 2018 Dual Sim Model Is Not Coming To India Says Report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे