Apple iPhone 12 के इतने दाम! केवल 24900 रुपये में खरीद सकते हैं इसे, जानिए कैसे

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2022 12:52 PM2022-03-14T12:52:55+5:302022-03-14T12:52:55+5:30

Apple iPhone 12 क बाजार में आए एक साल से ज्यादा हो गया है। ऐसे में कुछ ऐसे ऑफर्स हैं, जिसकी बदौलत आप इसे इसके असल कीमत से बेहद कम पर खरीद सकते हैं। जानिए कैसे

Apple iPhone 12 big discount, deal may buy it at price of Rs 24900, know how | Apple iPhone 12 के इतने दाम! केवल 24900 रुपये में खरीद सकते हैं इसे, जानिए कैसे

Apple iPhone 12 केवल 24900 रुपये में खरीद सकते हैं आप (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: Apple के iPhone या अन्य प्रोडक्ट को चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। Apple iPhone 12 भी ऐसा ही एक प्रोडक्ट है, जिसे अभी भी एक साल से अधिक पुराना हो जाने के बावजूद आप प्रीमियम सेगमेंट में खरीद सकते हैं। Apple iPhone 12 को भारत में 2020 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले साल iPhone 13 के लॉन्च के बाद Apple ने कीमत घटाकर 65,900 रुपये कर दी। हालांकि आप एक शानदार डील के तहत iPhone 12 को मात्र 24,900 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

भारत में Apple के प्रीमियम रिसेलर में से एक Aptronix फिलहाल iPhone 12 को 24900 रुपये की कीमत पर बेच रहा है। दरअसल, एक बड़ा डिस्काउंट, एक बड़ा कैशबैक और प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर की वजह से iPhone 12 की कीमत 65,900 रुपये से घटकर केवल 24,900 रुपये हो जाती है। इसके मायने ये हुए कि आप Apple iPhone 12 की खरीद पर कुल 41,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। आखिर ये डील क्या है, कैसे काम करेगा, इस बारे में आइए जानते हैं।

Apple iPhone 12 केवल 24,900 में कैसे खरीदें?

सबसे पहले बता दें कि iPhone 12 पर 9,900 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है जो आपको बिना किसी कार्ड या डिस्काउंट कूपन के उपलब्ध है। छूट के बाद iPhone 12 (64GB) की कीमत 56,000 रुपये हो जाती है। अब आप 5,000 रुपये का कैशबैक पाने के लिए ICICI बैंक, कोटक बैंक या SBI के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। कैशबैक को डिस्काउंट के तौर पर गिनें तो iPhone 12 की कीमत 51,000 रुपये हो जाएगी।

इसके बाद आपको एक और बड़ी छूट मिलती है। Aptronix के अनुसार जब आप iPhone 11 के बदले इसे एक्सचेंज करेंगे तो अधिकतम 23,100 रुपये की और छूट मिलेगी। हालांकि एक शर्त है। Aptronix के अनुसार आपका iPhone 11 अच्छी स्थिति में होना चाहिए। मसलन उसमें कोई बड़ी तकनीकी खराबी या फिर वो डैमेज स्थिति में नहीं होना चाहिए। 

यदि आपका iPhone 11 अच्छी स्थिति में है तो आप 23,100 रुपये के रिटर्न वैल्यू के लिए पात्र हैं। इस मूल्य के अतिरिक्त, Aptronix आपको 3,000 रुपये का बोनस देगा। यानी कुल मूल्य 26,100 रुपये है। ऐसे में Apple iPhone 12 की कीमत घटकर 24900 रुपये रह जाती है।

Web Title: Apple iPhone 12 big discount, deal may buy it at price of Rs 24900, know how

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे