Apple ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max किए लॉन्च, जानिए भारत में कीमत और iPhone 11 Specifications
By ज्ञानेश चौहान | Updated: September 11, 2019 14:32 IST2019-09-11T12:18:48+5:302019-09-11T14:32:54+5:30
इस बार Apple कंपनी ने अधिकांश बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती की भी घोषणा की। इसके साथ ही एपल ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के उभरते बाजार में भी उतरने की घोषणा की।

Apple ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max किए लॉन्च, जानिए भारत में कीमत और iPhone 11 Specifications
Apple ने मंगलवार को iPhone 11 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी का लॉन्चिंग ईवेंट कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में आयोजित हुआ था। कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इन मॉडल्स के नाम हैं iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max । इनमें डुअल कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंसों समेत कई अन्य एडवान्स फीचर होंगे। कंपनी का यह दावा है कि iPhone 11 सीरीज में अब तक का सबसे तेज मोबाइल जीपीयू लगा है। iPhone 11 ए-13 प्रोसेसर से लैस है जो यह अब तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर है।
बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती
इस बार Apple कंपनी ने अधिकांश बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती की भी घोषणा की। इसके साथ ही एपल ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के उभरते बाजार में भी उतरने की घोषणा की। कंपनी ने आईफोन11 की शुरुआती कीमत घटाकर 699 डॉलर करने की घोषणा की। इनकी कीमतें 999 डॉलर और 1,099 डॉलर से शुरू होंगी।
भारत में iPhone 11 सीरीज की कीमत
iPhone 11 के तीनों मॉडल 64GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शंस में अवेलेबल होंगे। iPhone 11 की भारत में शुरुआती कीमत 64,900 रुपये होगी। यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की होगी। iPhone 11 के 128GB वाले वेरियंट की भारत में कीमत 69,900 रुपए होगी। 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए होगी।
वहीं, iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। 256GB वाले iPhone 11 Pro की कीमत 1,13,900 रुपए होगी। 512GB वाले iPhone 11 Pro की कीमत 1,31,900 रुपए होगी।
iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये होगी। ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की होगी। iPhone 11 Pro Max के 256GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 1,23,900 रुपए होगी। 512GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 1,41,900 रुपए होगी। ये सभी नए iPhone 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे।
iPhone 11 Specifications
iPhone 11 में 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A13 बायोनिक प्रोसेसर से पावर्ड है। iPhone 11 तेज फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। iPhone 11 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। साथ ही कंपनी का यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है।
छह रंगों में मिलेगा iPhone 11
iPhone 11 ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसके प्री-ऑर्डर अमेरिका में 13 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा दुनियाभर के लगभग 30 से अधिक देशों में भी प्री-ऑर्डर की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। इसकी बिक्री 20 सितंबर से इन देशों के लिए पहले बैच में और 27 सितंबर से भारत में शुरू होगी।