Google ने तोड़ा 'मिठास' से 10 साल पुराना नाता, एंड्रॉयड Q हुआ अब Android 10

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 23, 2019 02:10 PM2019-08-23T14:10:44+5:302019-08-23T14:36:15+5:30

Google 10: गूगल ने एंड्रॉयड वर्जन का नाम नंबर यानी कि संख्या में रखने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले गूगल Android के हर वर्जन का नाम किसी मिठाई के नाम पर रखा जाता था वो भी अल्फाबेटिकल आर्डर में। लेकिन इस बार ऐसा ना करते हुए Google ने नए वर्जन का नाम Android 10 रखा है।

Android Q is now Android 10, Google ditches dessert name, Latest Tech News today | Google ने तोड़ा 'मिठास' से 10 साल पुराना नाता, एंड्रॉयड Q हुआ अब Android 10

Android Q is now Android 10

Highlightsगूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड Q का नाम बदलकर Android 10 कर दिया हैGoogle ने एंड्रॉयड वर्जन का नाम नंबर यानी कि संख्या में रखने का फैसला लिया हैनए लोगो में एंड्रॉयड 10 के ऊपर Android का रोबोट बैठा हुआ है

दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q के नाम से पर्दा उठा दिया है। दस सालों से चले आ रहे अपने ही ट्रेंड को गूगल ने तोड़ दिया। अब गूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड Q का नाम बदलकर Android 10 कर दिया है। गूगल ने नाम बदलने को लेकर कहा है कि कई देश मिठाई के नाम को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।

अब नंबर में होगा एंड्रॉयड वर्जन का नाम

ऐसे में गूगल ने एंड्रॉयड वर्जन का नाम नंबर यानी कि संख्या में रखने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले गूगल Android के हर वर्जन का नाम किसी मिठाई के नाम पर रखा जाता था वो भी अल्फाबेटिकल आर्डर में। लेकिन इस बार ऐसा ना करते हुए Google ने नए वर्जन का नाम Android 10 रखा है।

android-befor-and-now
android-befor-and-now

गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि यह फैसला बदलते समय के साथ ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Android का लोगो दिखेगा अब नए अंदाज में

गूगल का Android 10 एक नए और दिलचस्प लोगो के साथ लॉन्च किया जाएगा, जहां एंड्रॉयड 10 के ऊपर Android का रोबोट बैठा हुआ है। रंगों में भी बदलाव किया गया है, इसके हरे रंग को बदल कर काले रंग में बनाया गया है। 
यह एक छोटा बदलाव है ,पर गूगल के अनुसार हरे रंग से लिखे हुए को पढ़ने में थोड़ी दिक्कत होती थी खासकर कमजोर (दृष्टिदोष) लोग इसे नहीं पढ़ पाते है। गूगल अपने इस अपडेटेड लोगो को आने वाले हफ्तों में Android 10 के साथ रिलीज करेगा।

प्रोडक्ट मैनेजर वीपी, एंड्रॉयड समीर समात ने ब्यान में कहा, 'पहले हम नाम में बदलाव कर रहे हैं। हमारी इंजीनियरिंग टीम हमेशा हर वर्जन के लिए टेस्टी ट्रीट या मिठाई, अल्फाबेट ऑर्डर के आधार पर इंटरनल कोड नेम का इस्तेमाल करती है।'

उन्होंने आगे कहा कि नाम रखने का यह रिवाज़ हर साल हमारे लिए भी मज़ेदार होता था जैसे मार्शमैलो या लॉलीपॉप। पर एक ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण यह जरूरी है कि यह नाम हर किसी के लिए स्पष्ट हो और उनको समझ आए। इसीलिए अब से सभी आने वाले वर्जन  Android 10 फिर  Android 11 ऐसे ही होंगे।  

अभी तक आए जितने भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android operating system) लॉन्च हुए हैं इनका नाम खास मिठाई के उपर रखा गया है। हम यहां आपको उन सभी OS के नाम बता रहे हैं जो अभी तक लॉन्च हो चुके हैं.. 

1)Android 1.6 – Donut (डोनट) 
2)Android 2.0, Android 2.1 – Éclair (इक्लेयर)
3)Android 2.2 – Froyo (फ्रोयो)
4)Android 2.3, Android 2.4 – Gingerbread (जिंजरब्रेड)
5)Android 3.0, Android 3.1, Android 3.2 – Honeycomb (हनीकॉम्ब)
6)Android 4.0 – Ice Cream Sandwich (आइसक्रीम सेनडवीच)
7)Android 4.1 – Jelly Bean (जैलीबीन)
8)Android 4.4 – KitKat (किटकैट)
9)Android 5 – Lollipop (लॉलीपॉप)
10)Android 6 – Marshmallow (मार्शमेलो)
11)Android 7 – Nougat (नोगट )
12)Android 8 – Oreo (ओरियो)
13)Android 9 – Pie (पाई)

English summary :
Google has renamed the new operating system Android Q to Android 10. Google has changed the name to say that many countries are confused about the name of sweets.


Web Title: Android Q is now Android 10, Google ditches dessert name, Latest Tech News today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे