Android के 12 साल पूरे, स्लाइडर कीबोर्ड और 3.2 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था पहला फोन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2019 11:39 AM2019-11-05T11:39:05+5:302019-11-05T11:41:51+5:30

गूगल के खरीदने के बाद एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में 23 सितंबर 2008 को लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद आज 2019 में एंड्रॉयड का 10वां वर्जन कई स्मार्टफोन में मौजूद है। बता दें कि Android 10 को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया है।

Android Operating system complete 12 years, know about First android mobile and features | Android के 12 साल पूरे, स्लाइडर कीबोर्ड और 3.2 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था पहला फोन

Android ने 12 साल किए पूरे

HighlightsAndroid को सबसे पहले एंड्रॉयड इंक ने तैयार किया था, लेकिन 2005 में गूगल की ओर से इसे खरीद लिया गयागूगल के खरीदने के बाद एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में 23 सितंबर 2008 को लॉन्च किया गया था

आज यानी 5 नंवबर को गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का हैप्पी बर्थडे है। जी हां, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आज 12 साल का हो गया है। सबसे पहले Android को एंड्रॉयड इंक ने तैयार किया था, लेकिन 2005 में गूगल की ओर से इसे खरीद लिया गया। जिसके बाद 2007 में इसे पहली बार पेश किया गया।

लेकिन गूगल (Google) के खरीदने के बाद एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में 23 सितंबर 2008 को लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद आज 2019 में एंड्रॉयड का 10वां वर्जन कई स्मार्टफोन में मौजूद है। बता दें कि Android 10 को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया है।

गूगल को-फाउंडर्स ने पेश किया दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन

गूगल के को-फाउंडर्स सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने 23 सितंबर 2008 को पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) लॉन्च किया था। पहले एंड्रॉयड फोन का नाम G1 रखा गया था जिसकी कीमत 399 डॉलर जो कि भारतीय रुपये 28,997 में पेश किया गया था। वहीं, दूसरे बाजार में इस फोन को HTC ड्रीम भी कहा गया। इस फोन को Google, HTC और T Mobile ने मिलकर तैयार किया था।

अभी तक आए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट

1- एंड्रॉयड 1.0 (2008)
2- एंड्रॉयड 1.5 कपकेक (2009)
3- एंड्रॉयड 1.6 डोनट (2009) 
4- एंड्रॉयड 2.0 इक्लेयर (2009)
5- एंड्रॉयड 2.2 फ्रायो (2010)
6- एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड (2010)
7- एंड्रॉयड 3.0 हनीकॉम्ब (2011)
8- एंड्रॉयड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच (2011)
9- एंड्रॉयड 4.1 जेलीबीन (2012)
10- एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (2013)
11- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (2014)
12- एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो (2015)
13- एंड्रॉयड 7.0 नूगट (2016)
14- एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (2017)
15- एंड्रॉयड 9.0 पाई (2018)
16- एंड्रॉयड 10 (2019)

ये थें पहले Android mobile के फीचर्स

मौजूदा समय में लॉन्च होने वाले सभी फोन में कई नए-नए फीचर्स आने लगे हैं। कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक  में आपको कई तरह के फीचर्स मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले एंड्रॉयड फोन में क्या फीचर्स दिए गए थें?

आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले एंड्रॉयड फोन में टच-स्क्रीन नहीं मौजूद था, बल्कि स्लाइडर की-बोर्ड दिया गया था और नेविगेशन बटन दिया गया था। पहले एंड्रॉयड फोन को अमेरिका में G1 नाम से पेश किया गया था जिसे 'मोनिकर' कंपनी की ओर से बेचा गया था।

वहीं, दूसरे बाजारों में इसे एचटीसी ड्रीम से बेचा गया जिसमें 1150mAh बैटरी, क्वालकॉम प्रोसेसर और 256MB रैम दी गई थी। इसके साथ ही इसमें 3.2 इंच का डिस्प्ले मौजूद था जिसमें हेडफोन जैक की सुविधा नहीं थी।

भारत में लॉन्च होने वाला पहला एंड्रॉयड फोन

पहले फोन की पॉपुलैरिटी के बाद दूसरा फोन पेश किया गया जो HTC Magic (एचटीसी मैजिक) नाम से पेश हुआ। इसे भारत में 2009 में दूसरे बाजारों के साथ लॉन्च किया गया जो कि भारत में लॉन्च होने वाला पहला एंड्रॉयड फोन था। कीमत की बात करें तो इसे 30,000 रुपये के साथ बाजार में उतारा गया। फोन में 3.2 इंच डिस्प्ले, 288एमबी रैम, एंड्रॉयड 1.6 डोनट, 3.15 मेगापिक्सल का कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए थें।

Web Title: Android Operating system complete 12 years, know about First android mobile and features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे