Airtel ने लॉन्च किया अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक, 20 देशों में रोमिंग की सुविधा, कीमत 196 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 24, 2018 10:34 AM2018-08-24T10:34:00+5:302018-08-24T10:34:00+5:30

कंपनी ने बयान में कहा कि इन पैक में सीमित स्थानीय कॉलिंग, इनकमिंग कॉल और विदेश से भारत कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Airtel Launches International Roaming Voice Packs, Price Starting at Rs. 196 | Airtel ने लॉन्च किया अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक, 20 देशों में रोमिंग की सुविधा, कीमत 196 रुपये से शुरू

Airtel ने लॉन्च किया अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक, 20 देशों में रोमिंग की सुविधा, कीमत 196 रुपये से शुरू

HighlightsAirtel का इंटरनेशनल रोमिंग वॉयस पैक Foreign Pass लॉन्च7 दिनों की वैधता के साथ आएगा 196 रुपये वाला प्लानअमेरिका, ब्रिटेन और चीन समेत कुल 20 देशों में रोमिंग सुविधा

नई दिल्ली, 24 अगस्त: दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और चीन समेत कुल 20 देशों में रोमिंग सुविधा देने वाले इन पैक की कीमत 196 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इन पैक में सीमित स्थानीय कॉलिंग, इनकमिंग कॉल और विदेश से भारत कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

 बयान के मुताबिक कंपनी ने तीन तरह के वॉयस कॉल पैक उतारे हैं। इसमें सात दिन की वैधता के साथ 20 मिनट के वॉयस कॉल पैक की कीमत 196 रुपये, 30 दिन की वैधता के साथ 40 मिनट के लिए 296 रुपये और 90 दिन की वैधता के साथ 75 मिनट वॉयस कॉल पैक की कीमत 446 रुपये है।

इन पैक का इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, बांग्लादेश, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, बहरीन, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, फ्रांस, नीदरलैंड और थाईलैंड की यात्रा करने वाले ग्राहक कर सकते हैं।

Web Title: Airtel Launches International Roaming Voice Packs, Price Starting at Rs. 196

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे