एयरटेल, जियो और Vi में 100 रुपये से कम के रीचार्ज पर फ्री SMS की सुविधा नहीं, जानें नए ऑफर और प्लान

By वैशाली कुमारी | Published: July 31, 2021 11:29 AM2021-07-31T11:29:39+5:302021-07-31T11:29:39+5:30

Reliance Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॅाम कंपनीयों ने यह र्निणय लिया है। यह टेलीकॅाम कंपनीयां अब 100 रुपये से कम के रीचार्ज पर  एसएमएस मैसेज की सेवा प्रदान नहीं कर रही हैं।

Airtel, Jio and Vi took a big decision, now SMS benefits will not be available on recharge of less than Rs 100 | एयरटेल, जियो और Vi में 100 रुपये से कम के रीचार्ज पर फ्री SMS की सुविधा नहीं, जानें नए ऑफर और प्लान

100 रुपये से कम के रिचार्ज पर अब फ्री एसएमएस नहीं (फाइल फोटो)

Highlightsजियो समेत एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया नहीं दे रहे अब 100 से कम के रिचार्च पर फ्री एसएमएस की सुविधाजियो ने इसी साल मई में कम रुपयों के रिचार्ज पर फ्री एसएमएस हटाया था और दूसरी कंपनियां इसी ओर राह बढ़ा रही हैं

रिलायंस जियो समेत एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अब 100 रुपये से कम के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर फ्री SMS देने की योजना बंद कर दी है। हालांकि ये फैसला अचानक या पहली बार नहीं लिया गया है। इससे पहले जियो ने मई में ऐसा ही फैसला लिया और अब अन्य कंपनियां भी इसी राह पर चल पड़ी हैं।

मौजूदा सभी टेलीकॉम कंपनियों के पैक को देखें तो सभी में अब 100 से कम के प्लान पर फ्री एसएमएस की सुविधा अब नहीं है। हालांकि, एयरटेल और जियो में कुछ ही 100 रुपये से कम के प्लान हैं लेकिन वोडाफोन-आइडिया में ऐसी योजनाओं की संख्या अधिक है। हालांकि किसी में भी फ्री एसएमएस की सुविधा अब नहीं है।

एयरटेल के 100 रुपये से कम के प्लान

एयरटेल ने हाल में अपने कम रुपये के वैलिडिटि प्लान में बदलाव किया है। अब सबसे कम का रिचार्ज प्लान एयरटेल में 79 रुपये का है। इसमें कंपनी ग्राहकों को 64 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिनों तक 200 एमबी डेटा देती है। इसमें फ्री एसएमस की सुविधा नहीं है।

जियो का 100 रुपये से कम के प्लान

रिलायंस जियो 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ग्राहकों को देता है। इसमें 14 दिनों के लिए 1.4 जीबी डेटा ग्राहकों को मिलता है। साथ ही कंपनी इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा देती है। इसमें भी एसएमएस की सुविधा नहीं है।

ऐसे ही Vi में 49 रुपय का सबसे कम का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। ये 100 एमबी डेटा देता है और इसमें 28 दिनों तक 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।

फ्री-एसएमएस की सुविधा क्यों हटा रही कंपनियां

जानकारों के अनुसालर कंपनियां छोटे रिचार्ज पर फ्री एसएमएस की सुविधा अपने रेवेन्यू में इजाफे के लिए हटा रही हैं। एसएमएस एक ऐसी सुविधा है जो हर कोई अपने फोन में चाहेगा। ऐसे में यूजर्स बड़े प्लान खरीदेंगे।

Web Title: Airtel, Jio and Vi took a big decision, now SMS benefits will not be available on recharge of less than Rs 100

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे