खुशखबरी: कोरोना संकट के बीच एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया खास तोहफा, मुफ्त में मिलेगा ये प्लान, पढ़ें पूरी खबर

By अमित कुमार | Published: May 16, 2021 05:03 PM2021-05-16T17:03:01+5:302021-05-16T18:16:43+5:30

Airtel giving Rs 49 pack for free: कोरोना वायरस के कारण पूरा देश इन दिनों कई तरह की समस्याओं से गुजर रहा है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए कई कंपनियां भी आगे आ रही हैं।

Airtel giving Rs 49 pack for free to over 5.5 crore users here are all key details | खुशखबरी: कोरोना संकट के बीच एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया खास तोहफा, मुफ्त में मिलेगा ये प्लान, पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)

Highlightsएयरटेल ने अपने ग्राहकों को एक खास गिफ्ट देने की घोषणा की है।भारतीय बाजार में एयरटेल सबसे बड़ी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 79 रुपये वाले रिचार्ज में डबल फायदे दे रही है।

Airtel giving Rs 49 pack for free: संचार समाधान कंपनी भारती एयरटेल कोविड-19 महामारी के बीच एक दूसरे से जुड़े रहने में मदद करने के लिए अपने नेटवर्क पर कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 का मुफ्त रिचार्ज देगा। वही 79 रुपये का रिचार्ज कूपन खरीदने वाले एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को अब दोगुना फायदा मिलेगा। 

कंपनी ने इस महामारी की स्थिति में अपने नेटवर्क से जुड़े रहने में मदद करने के लिए स्पेशल फायदों की घोषणा की है। एयरटेल ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह कम आये वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक मुफ्त देगा। इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा होगा। इसकी लागत करीब 270 करोड़ रुपये होगी। 

कंपनी ने कहा कि एयरटेल एक बार मदद के रूप में कम आये वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक मुफ्त देगा। इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा होगा। हम 5.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जुड़े रहने और जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच बनाने के लिए सशक्त बनाएंगे। उसने कहा कि एयरटेल के ग्राहकों को ये फायदे आने वाले हफ्ते में मिलेंगे। 

Web Title: Airtel giving Rs 49 pack for free to over 5.5 crore users here are all key details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे