6 साल के बच्चे ने यूट्यूब से कमाए 75 करोड़ रुपये, अब Walmart के साथ की ये डील

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 8, 2018 11:41 AM2018-08-08T11:41:16+5:302018-08-08T11:41:35+5:30

यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसे कमाने के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे बच्चे की कहानी बताने जा रहे है जिसने महज 6 साल की छोटी उम्र में यूट्यूब से करोड़ों रुपये कमाता है।

6 years old child earnings toys review youtube | 6 साल के बच्चे ने यूट्यूब से कमाए 75 करोड़ रुपये, अब Walmart के साथ की ये डील

6 साल के बच्चे ने यूट्यूब से कमाए 75 करोड़ रुपये, अब Walmart के साथ की ये डील

नई दिल्ली, 8 अगस्त: यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसे कमाने के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे बच्चे की कहानी बताने जा रहे है जिसने महज 6 साल की छोटी उम्र में यूट्यूब से करोड़ों रुपये कमाता है।

यूट्यूब पर एक बहुत ही मशहूर चैनल है जिसका नाम है Ryan Toys Review इस चैनल पर एक 6 साल का बच्चा खिलौनों का रिव्यू कर करोड़ों रुपये कमाता है। अब इसको लेकर एक नई बात सामने आई है कि Walmart ने इस बच्चे के साथ एक डील साइन की है। डील के अनुसार अब Walmmart कुल 2500 स्टोर्स में इस बच्चे के नाम पर खिलौना बेचेगा। 

Walmart ने  नए ब्रांड का नाम भी इसी बच्चे के नाम पर रखा है। बता  दें कि ब्रांड का नाम रायन वर्ल्ड रखा गया है। अमूमन जिस उम्र में बच्चों को पता भी नहीं होता है कि वो क्या कर रहे हैं उस उम्र में रायन यूट्यूब पर एक स्टार बन गया है और साथ ही करोड़ो रुपये भी कमा रहा है। साल 2017 में रायन ने यूट्यूब से 75 करोड़ रुपये कमाए थे। फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाले वाले यूट्यूबर में रायन को 8वें नंबर पर रखा गया था।

रायन के पूरे नाम की बात करें तो इसकी जानकारी किसी को नहीं है। कम उम्र की वजह से उनके माता पिता ने रायन का सरनेम और राष्ट्रियता का खुलासा नहीं किया है।

रायन की पहली वीडियो साल 2015 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में रायन को मिट्टी के खिलौने से खेलते देखा जा सकता है। रायन के इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था। जब इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था तब रायन की उम्र महज 3 साल थी। बढ़ते डिजीटल मार्केट की वजह से अमेरिका में खिलौने के बाजार पर खासा असर पड़ा है। ऐसे में Walmart रायन का सहारा लेकर मंदे होते खिलौने के बाजार को आगे बढ़ाना चाह रही है।

Web Title: 6 years old child earnings toys review youtube

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे