Vastu Tips For Bedroom: नई-नई हुई है शादी तो बेडरूम सजाते समय ध्यान में रखें ये 5 बातें...

By मेघना वर्मा | Published: November 20, 2019 07:35 AM2019-11-20T07:35:50+5:302019-11-20T07:35:50+5:30

बेडरूम के वास्तु का खुशहाल जीवन से काफी गहरा संबध है। वास्तु के कुछ टिप्स बेडरूम में आने वाली नेगेटिव एनर्जी को खत्म करता है।

Vastu Tips For Bedroom in hindi, vastu tips for bedroom for married couple | Vastu Tips For Bedroom: नई-नई हुई है शादी तो बेडरूम सजाते समय ध्यान में रखें ये 5 बातें...

Vastu Tips For Bedroom: नई-नई हुई है शादी तो बेडरूम सजाते समय ध्यान में रखें ये 5 बातें...

Highlightsवास्तुशास्त्र के हिसाब से बेडरूम को सजाने से पति-पत्नी के रिश्ते में और निखार आता है। वास्तुशास्त्र के हिसाब से घर साजकर आप नेगेटिव एनर्जी को दूर भगा सकते हैं।

देवउठनी एकादशी के बाद देशभर में सभी शुभ काम होने शुरू हो गए हैं। कई लोगों की इस साल नयी शादियां भी हो गई है। शादी के बाद हर कपल अपने बेडरूम को बेहद खूबसूरत और आरामदायक बनाना चाहता है। वहीं वास्तु के हिसाब से शादी के बाद बेडरूम की साज-सज्जा में कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

बेडरूम के वास्तु का खुशहाल जीवन से काफी गहरा संबध है। वास्तु के कुछ टिप्स बेडरूम में आने वाली नेगेटिव एनर्जी को खत्म करता है। आज भी जानिए कौन से हैं वो वास्तु के टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी मैरिड लाइफ को सुखी रख सकते हैं।

बेडरूम सजाते समय ध्यान में रखें ये बातें

1. बेडरूम की दीवारों का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए। भूलकर भी इन्हें गाढ़े या चटख रंगों से ना रंगवायें। इससे आप और आपके पार्टनर के बीच तनाव बढ़ने की आशंका होती है। बेहतर होगा दीवारों पर हल्के रंगों के इस्तेमाल के साथ पर्दे पर गहरे रंग चुनें।

2. वास्तुशास्त्र के अनुसार मैरिड लाइफ में प्यार और तालमेल के लिए पत्नी को पति को बायीं ओर रखना चाहिए। बताया जाता है कि पत्नी, पति का बांया अंग मानी जाती है। इससे आपके पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा। 

3. यौन जीवन में खुशहाली के लिए दक्षिण-पूर्व की दिशा में बेडरूम होना चाहिए। इस दिशा को शुक्र ग्रह से प्रभावित माना जाता है। इसी दिशा में अग्नि का वास भी होता है। इसलिए इस दिशा में रहने से आपकी मैरिड लाइफ सही होती है। 

4. आपके बेडरूम में अगर ड्रेसिंग टेबल हो या मिरर लगा हो तो वो कभी भी बेड के ठीक सामने नहीं होना चाहिए। अगर आपका कमरा छोटा हो तो शीशे को हटाना पॉसिबल ना हो तो सोते समय उस शीशे पर कोई कपड़ा डालकर उसे पूरा ढक दें।

5. बेडरूम में किसी भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। साथ ही अपने बेडरूम की वॉल में कोई भी ऐसी तस्वीर ना लगाएं जिसमें कोई रो रहा हो या किसी भी तरह से कोई उदास हो। ऐसी तस्वीर लगाना आपके रिश्ते पर बुरा असर डाल सकता है। 

English summary :
The vastu of the bedroom has a deep connection with a happy life. Some Vastu tips eliminate negative energy coming into the bedroom. Even today, know which are those Vastu tips that you can keep happy your married life.


Web Title: Vastu Tips For Bedroom in hindi, vastu tips for bedroom for married couple

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे