वरलक्ष्मी व्रत 2018: व्रत नहीं किया तो मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये एक चीज, प्रसन्न होकर बरसाएंगी धन की वर्षा

By गुलनीत कौर | Published: August 24, 2018 03:35 PM2018-08-24T15:35:15+5:302018-08-24T15:35:15+5:30

कुँवारी कन्याओं को वरलक्ष्मी व्रत करने की अनुमति नहीं होती। यह व्रत केवल विवाहित जोड़ों एक लिए ही होता है।

Varalakshmi Vrat 2018: Do these remedies according to your zodiac sign to obtain blessings of Goddess Lakshmi | वरलक्ष्मी व्रत 2018: व्रत नहीं किया तो मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये एक चीज, प्रसन्न होकर बरसाएंगी धन की वर्षा

वरलक्ष्मी व्रत 2018: व्रत नहीं किया तो मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये एक चीज, प्रसन्न होकर बरसाएंगी धन की वर्षा

हिन्दू धर्म में वरलक्ष्मी व्रत का अत्यधिक महत्व है। यह व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के आखिरी शुक्रवार को किया जाता है। 'वरलक्ष्मी' मां लक्ष्मी का ही स्वरूप है। मान्यता है कि लक्ष्मी के इस अवतार का व्रत एवं पूजन करने से अष्टलक्ष्मी पूजां जितना फल प्राप्त होता है। लेकिन कुँवारी कन्याओं को वरलक्ष्मी व्रत करने की अनुमति नहीं होती। यह व्रत केवल विवाहित जोड़ों एक लिए ही होता है। इस साल यह व्रत 24 अगस्त को है। लेकिन अगर आप किसी कारण से व्रत ना कर सकें तो कम से कम मां लक्ष्मी से जुड़ा आगे बताया जा रहा शास्त्रीय उपाय अवश्य करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वे प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं। 

मेष राशि: इस राशि के लोग कमल पुष्प पर विराजमान मां लक्ष्मी की तस्वीर को पुष्प अर्पित करें और धूप-दीप से उनका पूजन करें

वृषभ राशि: आप मां लक्ष्मी को इसदिन किसी भी समय एक सिक्का अर्पित करें। इस सिक्के को रातभर उनकी तस्वीर/मूर्ती के सामने रहने दें और अगले दिन उठाकर एक लाल कपड़े में बाधकर अपने पास रख लें

मिथुन राशि: मां लक्ष्मी को शंख अर्पित करें। देवी को घी और मखाने का भोग भी लगाएं

कर्क राशि: चावल भरे एक कलश के ऊपर एक सिक्का और उसके ऊपर हल्दी की गांठ रखकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें

सिंह राशि: इस राशि के लोग मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति को नमन करके घर से निकलें। सभी कार्यों में सफल होंगी

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही नहीं देखना चाहिए आईना, होता है बुरा प्रभाव

कन्या राशि: मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें - "ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः"

तुला राशि: आज के दिन आप कुँवारी कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराएं। कन्याओं की संख्या 11, 9, 7 या कम से कम 5 होनी चाहिए

वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग मां लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित कर उन्हें पुष्प अर्पित करें और उनके आगे घी का दीपक जलाएं

धनु राशि: विवाहित जीवन में खुशियां पाने और जीवनसाथी की तरक्की की कामना के लिए इस मन्त्र का जाप करें- "श्रीं ह्रीं श्रीं"

मकर राशि: इस राशि के लोग दूध चावल की खीर बनाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें

कुंभ राशि: इस राशि के लोग अपने घर के मुख्य द्वार परा हल्दी के प्रयोग से मां लक्ष्मी के पद्म चिह्न बनाएं

मीन राशि: आप लोग घर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित करें, उन्हें दूध से स्नान कराएं और रोजाना इनकी पूजा करें

Web Title: Varalakshmi Vrat 2018: Do these remedies according to your zodiac sign to obtain blessings of Goddess Lakshmi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे