उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह खोले गए, कोरोना लॉकडाउन के कारण भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2020 08:11 AM2020-04-29T08:11:18+5:302020-04-29T08:15:34+5:30

केदारनाथ धाम के कपाट आज यानी 29 अप्रैल की सुबह 6.10 बजे खोल दिए गए। हालांकि, लॉकडाउन के कारण आम श्रद्धालु अभी दर्शन नहीं कर सकेंगे।

Uttarakhand: Portals of the Kedarnath temple opened, Darshan for the devotees is not allowed as of now | उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह खोले गए, कोरोना लॉकडाउन के कारण भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले (फोटो- एएनआई)

Highlightsकेदारनाथ धाम के कपाट खोले गए, सुबह छह बजकर 10 मिनट पर खोले गए कपाटपहले तिथि बढ़ाने को लेकर भी काफी चर्चा चल रही थी, बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख बढ़ाई गई है

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ के कपाट सर्दी के मौसम में छह महीने तक बंद रहने के बाद 29 अप्रैल को खोल दिए गए। मंदिर के कपाट सुबह छह बजकर 10 मिनट पर खोले गए। हालांकि, कोरोना की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे। 

इससे पहले कोरोना वायरस संकट के चलते बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ाये जाने के बाद केदारनाथ मंदिर खुलने की तिथि के भी आगे बढाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। हालांकि, पिछले हफ्ते ये साफ कर दिया गया था कि केदारनाथ मंदिर के कपाट तय समय से ही खुलेंगे। 

वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट पहले 30 अप्रैल को खुलने थे लेकिन सोमवार को उसे खोलने के लिये 15 मई का नया मुहूर्त निकाला गया। बता दें कि रूद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र धाम के कपाट खोले जाने की तिथि और समय का शुभ मुहूर्त फरवरी में महाशिवरात्रि के पर्व पर उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में निकाला गया था। शीतकालीन प्रवास के दौरान ओमकारेश्वर मंदिर में ही भगवान शिव की पूजा अर्चना होती है। वहीं, 29 जनवरी को बसंत पंचमी पर बदरीनाथ के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया था। 

गढ़वाल हिमालय के चार धाम के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट सर्दियों के मौसम में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाते हैं। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट जहां हर साल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोले जाते हैं वहीं केदारनाथ तथा बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला जाता है।

Web Title: Uttarakhand: Portals of the Kedarnath temple opened, Darshan for the devotees is not allowed as of now

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे