करौली सरकार धाम में धूम धाम से मनाया गया त्रिदिवसीय महासम्मेलन, अब शिव तंत्र से होगी जन सेवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2024 11:55 AM2024-01-30T11:55:52+5:302024-01-30T11:57:03+5:30

हर तीन माह के बाद पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर स्थित करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम में त्रिदिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में देश - विदेश से भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंचे और श्री करौली शंकर महादेव के भक्ति सागर में डूब गए।

Three-day Mahasammelan celebrated with great pomp at Karauli Sarkar Dham now public service will be done through Shiv Tantra | करौली सरकार धाम में धूम धाम से मनाया गया त्रिदिवसीय महासम्मेलन, अब शिव तंत्र से होगी जन सेवा

करौली सरकार धाम में धूम धाम से मनाया गया त्रिदिवसीय महासम्मेलन

Highlightsकरौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम पिछले कुछ दिनों से भक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ थासम्मेलन में देश - विदेश से भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंचे श्री करौली शंकर महादेव ने दरबार में ध्यान साधना का गुरु मंत्र भक्तो को दिया

कानपुर: करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम पिछले कुछ दिनों से भक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ था। और हो भी क्यों न? मौका ही कुछ ऐसा था। आपको बता दे हर तीन माह के बाद पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर स्थित करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम में त्रिदिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में देश - विदेश से भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंचे और श्री करौली शंकर महादेव के भक्ति सागर में डूब गए। सिर्फ यही नहीं भारत के विभिन्न कोनों से आए कलाकारों ने भी भक्ति भाव के साथ अपनी प्रस्तुति के ज़रिए सभी भक्तो का दिल जीत लिया। 

इसके बाद श्री करौली शंकर महादेव ने दरबार में ध्यान साधना का गुरु मंत्र भक्तो को दिया। गुरुजी ने कहा कि ध्यान साधना के माध्यम से न केवल हम मन की शुद्धि कर सकते है परंतु ध्यान साधना के द्वारा हम अपनी कुण्डलिनी ऊर्जा का संचार भी करते है। इसके बाद करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम में चल रहे महासम्मेलन में गुरुजी ने अपने शिव तंत्र की शक्ति का ऐसा प्रदर्शन किया कि वहां मोजूद सभी भक्त भी हैरान रह गए। 

गुजरात से आए एक भक्त के पूरे परिवार पर नकारात्मक स्मृतियों ने डेरा डाला हुआ था। भक्त को कैंसर से लेकर अपच और दिल की बीमारियों ने जकड़ रखा था, परिवार दूर हो गया था। उनका कहना था कि पूरे परिवार पर किसी ने कुछ तंत्र कर दिया है। लेकिन करौली शंकर महादेव ने अपनी शिव तंत्र की शक्ति से सभी नकारात्मक स्मृतियों को नष्ट कर दिया जिसके बाद वह भक्त के सभी रोग नष्ट हो गए और उसके सोचने की शक्ति भी पहले की तुलना में बेहतर हुई। गुरुजी ने आगे बताया कि शिव तंत्र के ज़रिए सभी को समाज कल्याण में अपना सहयोग देना चाहिए। गुरुजी ने दरबार में आए कई भक्तों के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक परेशानियों का निवारण किया। इसी के साथ गुरु जी ने दरबार में आए हुए बच्चों को भी तंत्र दीक्षा दी। परंतु कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा तो कार्यक्रम के समापन के समय आई। 

श्री करौली शंकर महादेव ने बताया कि अब करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम की शुरुवात नेपाल में भी होने जा रही है। गुरुजी ने बताया कि कुछ भक्त नेपाल से इस महासम्मेलन में उनका आशीर्वाद लेना पहुंचे थे और यहां का भक्ति भाव देखकर वह लोग भावुक हो उठे और गुरुजी से आग्रह किया कि एक दरबार नेपाल में भी खोला जाए। श्री करौली शंकर महादेव ने भक्तों की इच्छा को पूरे करते हुए अब नेपाल में भी दरबार स्थापित करने की बात कही है। गुरुजी ने कहा कि नेपाल के काठमांडू में श्री शिव शक्ति पितृ मुक्ति धाम की शुरुवात की जायेगी। इसके साथ ही यह करौली शंकर महादेव का पहला विदेश दरबार बनेगा और जिस तरह से विदेश में भी गुरुजी की लोकप्रियता बढ़ रही है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में ऐसे कई दरबार दुनिया के अलग अलग कोने में स्थापित किए जायेंगे।

Web Title: Three-day Mahasammelan celebrated with great pomp at Karauli Sarkar Dham now public service will be done through Shiv Tantra

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे