साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें सूतक समय, भूल से भी ना करें ये 7 काम

By गुलनीत कौर | Published: July 12, 2018 03:17 PM2018-07-12T15:17:50+5:302018-07-12T15:17:50+5:30

ग्रहण के दिन ही सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर अमावस्या का समय समाप्त होगा। यह आषाढ़ आमवस्या है।

Solar eclipse 2018: know about sutak, 7 things don'ts do during solar eclipse | साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें सूतक समय, भूल से भी ना करें ये 7 काम

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें सूतक समय, भूल से भी ना करें ये 7 काम

साल 2018 का दूसरा सूर्य ग्रहण 13 जुलाई को लगने जा रहा है। यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है जो भारत में दिखाई नहीं देगा। लेकिन ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार सूतक समय का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा भविष्य पर इसका बुरा प्रभाव हो सकता है। भारतीय समय के अनुसार 13 जुलाई का सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा, जो कि 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। 

ग्रहण के दिन ही सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर अमावस्या का समय समाप्त होगा। यह आषाढ़ आमवस्या है, जिसे शास्त्रों में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, इस अमावस्या पर पूर्वजों की तृप्ति हेतु कई उपाय किए जाते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार यह समय महत्व रखने वाला होता है, इसलिए यह सलाह दी जा रही है कि लोग अशुभ कार्यों को करने से सख्त बचें। 

ऐसे लगता है सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है। जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तब पृथ्वी पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें अवरुद्ध हो जाती हैं और पृथ्वी के कुछ भागों पर चंद्रमा की परछाईं पड़ने लगती है जिसे हम सूर्य ग्रहण कहते हैं। इस साल सूर्य ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा।

सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम

1. सूर्य ग्रहण के दिन किसी नए कार्य की शुरुआत नहीं करना चाहिए
2. सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन बनाना और खाना वर्जित होता है
3. ग्रहण के दौरान शौच नहीं करना चाहिए। (वृद्ध, बच्चों और रोगियों को छोड़कर)
4. मंदिर में प्रवेश और तुलसी के पौधे का स्पर्श नहीं करना चाहिए
5. दांतों की सफाई, बालों में कंघी आदि चीजें नहीं करनी चाहिए
6. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने और ग्रहण देखने से बचना चाहिए
7. ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, काटने और छीलने जैसे कार्यों से बचना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के समय चाकू और सुई का उपयोग करने से गर्भ में पल रहे बच्चे के अंगों को क्षति पहुंच सकती है

Web Title: Solar eclipse 2018: know about sutak, 7 things don'ts do during solar eclipse

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे