कावड़ियों के लिए इस बार यात्रा में पहचान पत्र रखना होगा जरूरी, ये नये नियम भी होंगे लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 07:51 AM2019-07-03T07:51:11+5:302019-07-03T07:51:11+5:30

पांच राज्यों के पुलिस के आला अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान इस बात का भी फैसला लिया गया कि इस बार जो भी कांवड़िए जहां से भी आ रहे हैं, उन्हें अपने थाने में सारी जानकारी दर्ज करानी होगी।

sawan kawadiya yatra 5 state police meeting identity card must keep with during kanwar yatra | कावड़ियों के लिए इस बार यात्रा में पहचान पत्र रखना होगा जरूरी, ये नये नियम भी होंगे लागू

कावड़ियों के लिए पहचान पत्र रखना होगा जरूरी

सावन कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार कावड़ियों के लिए पहचान पत्र रखना जरूरी बना दिया गया है। यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। सात फीट से ऊंचे कांवड़ को ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही रेल-बसों की छत पर भी सवारी नहीं करने दी जाएगी। इस साल सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हो रहा है।

उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई पांच राज्यों की पुलिस की यह बैठक हुई। पिछले कुछ सालों में कांवड़ियों के हुड़दंग और उनके साथ हुए हादसे को देखते हुए यह तमाम फैसले लिये गये हैं। कई बार इनकी पहचान करना मुश्किल होता था, इसलिए अधिकारियों ने इसे आसान बनाने के लिए ऐसे कदम उठाने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार पांच राज्यों के पुलिस के आला अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान इस बात का भी फैसला लिया गया कि इस बार जो भी कांवड़िए जहां से भी आ रहे हैं, उन्हें अपने थाने में सारी जानकारी दर्ज करानी होगी। इसमें गा़ड़ी नंबर सहित नाम, पता और मोबाइल नंबर भी शामिल होगा। इस बार करीब तीन करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यूपी-हरियाणा में डीजे की छूट

कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी और हरियाणा में डीजे पर छूट होगी। हालांकि, ये नियम के अनुसार ही बजाने होंगे। बता दें कि उत्तराखंड में डीजे पर सख्ती के निर्देश दिये गये हैं।

Web Title: sawan kawadiya yatra 5 state police meeting identity card must keep with during kanwar yatra

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे