Sawan 2023: आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। भगवान शिव को जितना प्रिय ये महीना है उतना ही शिव भक्तों के लिए ये महीना खास है। भगवान शिव को समर्पित सावन में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग मंदिर में जाकर शिवलिंग विधि-विधान से पूजा-पाठ करते हैं।
मान्यताओं के अनुसार, शिवभक्तों द्वारा शिवलिंग का अभिषेक किया जाना शुभ होता है। शिवलिंग पर दूध, गंगा जल, शहद, धतूरा, शम्मी के पत्ते, बेलपत्र चढ़ाने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
शिवलिंग पर ये सभी चीजें चढ़ाई जाती है लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा महादेव को बेलपत्र प्रिय है। बेलपत्र का भगवान शिव की पूजा में काफी महत्व है।
शास्त्रों के अनुसार, बेलपत्र को चढ़ाने का नियम होता है जो किसी भी भक्त के लिए जानना बहुत जरूरी है तो आइए जानते है बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीका...
शिवलिंग पर कैसे बेलपत्र को चढ़ाना चाहिए?
1 बेलपत्र को महादेव को चढ़ाने से पहले तीन पत्तियों वाला बेलपत्र की चुनना चाहिए।
2 तीन पत्तियों वाले बेलपत्र का चयन करते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखे कि वह कटी-फटी न हो। पत्ता एकदम साबूत होना चाहिए।
3 ध्यान रहे कि बेलपत्र को कभी भी ऐसे ही न चढ़ाएं। बेलपत्र को शिवलिंग पर हमेशा जल के साथ चढ़ाएं।
4- बेल की पत्तियां जिस तरफ से चिकनी होती है उसे उसी तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाया जाना चाहिए।
5 बहुत कम लोगों को यह पता है कि बेलपत्र को एक बार नहीं बल्कि पानी से धोकर बार-बार चढ़ा सकते हैं।
शिवलिंग के साथ इन पांच जगहों पर चढ़ाएं बेलपत्र
1- पांच जगहों में से सबसे पहले बेल पत्र भगवान शिव ने निष्ठावान भक्त नंदी को चढ़ाना चाहिए।
2- दूसरा बेल का पत्ता जलहरी के स्थान पर चढ़ाना चाहिए जो भगवान गणेश का स्थाना माना जाता है। जलहरि पर सीधे हाथ से ही बेलपत्र चढ़ाना चाहिए।
3- तीसरा बेल का पत्ता उस स्थान पर चढ़ाना चाहिए जहां जलहरि से शिवलिंग मिलता है।
4- चौथा बेलपत्र शिवलिंग पर न चढ़ा कर जल में चढ़ाना चाहिए जो जल धीरे-धीरे शिवलिंग पर गिरता है।
5- पांचवा बेलपत्र जो सबसे आखिरी में होता है उसे शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
हिंदू शास्त्रों में बेलपत्र का काफी महत्व है। बेलपत्र से जुड़ी भगवान शिव की कई लोग कहानियां भी है। एक मान्यता ये भी है कि भगवान शिव ने जब विष का प्याला पीया था तब बेलपत्र से ही उन्हें राहत मिली थी।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में लिखित जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है। कृपया कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कर पेशेवर या वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना याद रखें। लोकमत हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।)