रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तिरुमाला मंदिर को चढ़ाए 1.10 करोड़ रुपये, किया ये खास निवेदन

By भाषा | Published: August 26, 2019 09:28 AM2019-08-26T09:28:50+5:302019-08-26T09:28:50+5:30

RIL कंपनी की ओपर से एक अधिकारी ने रविवार को 1.10 करोड़ का चेक मंदिर को सौंपा। कंपनी ने निवेदन किया है कि ये पैसे श्रद्धालुओं के लिए चलाये जाने वाली नि:शुल्क भोजन योजना में इस्तेमाल किये जाएं।

Reliance Industries offered Rs 1.10 crore to Tirumala shrine | रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तिरुमाला मंदिर को चढ़ाए 1.10 करोड़ रुपये, किया ये खास निवेदन

भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 1.10 करोड़ रुपये का चढ़ावा (फाइल फोटो)

तिरुपति: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने तिरुमाला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 1.10 करोड़ रुपए का चंदा चढ़ाया एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स के विशेष अधिकारी ए.वी. धर्मा रेड्डी को रविवार को 1.10 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। मंदिर के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। 

कंपनी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स से इस धन का इस्तेमाल मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चलाये जाने वाली नि:शुल्क भोजन योजना में करने का निवेदन किया। अधिकारी ने कहा कि इस योजना से रोजाना करीब एक लाख लोग लाभान्वित होते हैं। इसे मंदिर के पास 1985 से अब तक जमा हुए 1000 करोड़ रुपए से अधिक के कोष पर प्राप्त ब्याज से चलाया जाता है।

Web Title: Reliance Industries offered Rs 1.10 crore to Tirumala shrine

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे