Ram Navami 2024: अयोध्या राम मंदिर में राम नवमी की तैयारी जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे हैं खास इंतजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2024 08:24 PM2024-04-05T20:24:56+5:302024-04-05T20:27:37+5:30

Ayodhya Ram temple: भीषण गर्मी को देखते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने प्रवेश मार्ग से लेकर निकास मार्ग तक गर्मी से बचाव के लिए पूरे पथ पर इसे छाया से कर करने जा रहा है और जमीन पर मैट बिछाई जाएगी जिससे श्रद्धालुओं के पैर जले ना।

Ram Navami 2024: Ram Navami preparations in full swing at Ayodhya Ram temple | Ram Navami 2024: अयोध्या राम मंदिर में राम नवमी की तैयारी जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे हैं खास इंतजाम

Ram Navami 2024: अयोध्या राम मंदिर में राम नवमी की तैयारी जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे हैं खास इंतजाम

अयोध्या (त्रियुग नारायण तिवारी):अयोध्या धाम के रामनवमी मेले को देखते हुए प्रभु श्री राम लला के दर्शन श्रद्धालुओं को 20 घंटे तक उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्ट की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि रामलला का दर्शन श्रद्धालुओं को 18 से 20 घंटे तक कराए जाने की तैयारी की जा रही है। 

भीषण गर्मी को देखते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने प्रवेश मार्ग से लेकर निकास मार्ग तक गर्मी से बचाव के लिए पूरे पथ पर इसे छाया से कर करने जा रहा है और जमीन पर मैट बिछाई जाएगी जिससे श्रद्धालुओं के पैर जले ना। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी श्रद्धालु दर्शन से वंचित न हो परिसर के रास्ते में 50 स्थान पर पानी की भी व्यवस्था की जा रही है और डिहाइड्रेशन के लिए ओसीआर घोल भी प्रदान किया जाएगा जनता के लिए सुविधा दी गई है। 

महासचिव चंपत राय ने यह भी बताया कि रामनवमी के अवसर पर 50 लाख की भीड़ अयोध्या में उमड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है इसीलिए श्रद्धालुओं को अब चार की जगह 7 लाइनों में दर्शन के लिए भेजा जाएगा। रामनवमी मेले पर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए प्रसार भारती द्वारा पूरे अयोध्या जनपद के गांव तक सौ स्थान पर एलईडी लगाए जाएंगे और रामनवमी के कार्यक्रम का का सीधा प्रसारण अपने गांव घर मंदिर में बैठकर कर देखसकते हैं।

चंपत राय ने आम श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह अपने साथ पानी और सत्तू का प्रबंध  करके आए तो उनके लिए अच्छा रहेगा उन्होंने अयोध्या वासियों से अनुरोध किया है कि वह गर्मी के दिन में पानी का इंतजाम अपने स्तर से भी अपने स्थान या घर पर करें।

आज राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में मणिराम दास छावनी में संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया कुछ सदस्यों ने ऑनलाइन मीटिंग में हिस्सा लिया। मीटिंग में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। 

Web Title: Ram Navami 2024: Ram Navami preparations in full swing at Ayodhya Ram temple

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे