अमेरिकी चुनावों पर सटीक निकली भविष्यवाणी, ज्योतिषाचार्य अनीष ने बाइडेन के बारे में कही थी यह बात

By गुणातीत ओझा | Published: November 8, 2020 05:19 PM2020-11-08T17:19:45+5:302020-11-08T17:21:51+5:30

दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का गौरव रखने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो चुके हैं और नतीजे भी अब सब के सामने हैं। बाइडेन के अमेरिका के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने की भविष्यवाणी 8 अक्टूबर को हमारी ओर से की गई थी।

prediction turned out Accurate on US elections and Biden | अमेरिकी चुनावों पर सटीक निकली भविष्यवाणी, ज्योतिषाचार्य अनीष ने बाइडेन के बारे में कही थी यह बात

सटीक साबित हुई जो बाइडेन के बारे में भविष्यवाणी।

पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई थी और विशेषज्ञ परिणामों के बारे में कयास लगा रहे थे। जहाँ एक तरफ अधिकांश भविष्यवेत्ताओं ने ट्रम्प की जीत के संकेत दिए थे वहीं पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक विश्व विख्यात भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने 8 अक्टूबर 2020 को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का गौरव रखने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो चुके हैं और नतीजे भी अब सब के सामने हैं। बाइडेन के अमेरिका के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने की भविष्यवाणी 8 अक्टूबर को हमारी ओर से की गई थी। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने 8 अक्टूबर 2020 को डोनाल्ड ट्रम्प और बाइडेन की कुंडलियों की तुलना करते हुए भविष्यवाणी की थी कि इस बार अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे। इस भविष्यवाणी को हमारी न्यूज वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। 

जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उनकी जीत पर अमेरिका में जश्न का माहौल है। इस मौके पर अमेरिकी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने वाले भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास से हमने बात की। उनका कहना है कि गुरु में राहु की अन्तर्दशा ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया है। जो बाइडेन की वृश्चिक लग्न की कुंडली में नवम भाव में उच्च के गुरु विराजमान हैं। नवांश और दशमांश में भी गुरु कर्म भाव प्रबल है। उन्होंने कहा कि मैंने 8 अक्टूबर को ही अपनी भविष्यवाणी में ये बता दिया था कि गुरु में राहु की अन्तर्दशा के चलते बाइडेन का अगला अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय है।

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने कहा था कि राजनीतिक दृष्टि से ट्रम्प का वर्तमान समय अनुकूल नहीं है। गुरु 12 वें घर यानि व्यय हानि स्थान पर पड़ रही शनि की दृष्टि के कारण चार साल राष्ट्रपति रहे ट्रंप हमेशा विवादों में ही रहे। गुरु में शनि की अंतर्दशा के चलते राष्ट्रपति ट्रंप चुनाव से पहले कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए और साथ में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गईं। गुरु में शनि की अंतर्दशा के कारण राजनीतिक दृष्टि से भी डोनाल्ड ट्रम्प के लिए समय अनुकूल नहीं है।

कमला हैरिस की कुंडली

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि कमला हैरिस की कुंडली मिथुन लग्न की है और इनकी कुंडली में राहु लाभ स्थान पर बैठा हुआ है। राहु राजनीति में बड़े पद पर सुशोभित करता है। कमला हैरिस की कुंडली में लग्नेश बुध और सूर्य पंचम भाव में है और पंचमेश शुक्र पर नवमेश शनि की दृष्टि राजयोग का निर्माण कर रही है। राहु में बुध की विशोतरी दशा के चलते कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना तय है।

Web Title: prediction turned out Accurate on US elections and Biden

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे