करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के लिए होगा रेलवे स्टेशन का निर्माण : रिपोर्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 28, 2018 02:18 PM2018-11-28T14:18:08+5:302018-11-28T14:18:08+5:30

Pakistan government to build railway station for pilgrims in kartarpur | करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के लिए होगा रेलवे स्टेशन का निर्माण : रिपोर्ट

करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के लिए होगा रेलवे स्टेशन का निर्माण : रिपोर्ट

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन और देशभर में सिख धार्मिक स्थलों के निकट श्रद्धालुओं के लिये ठहरने की जगह के निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध कराएगी. रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि सरकार करतारपुर, ननकाना साहिब तथा नरोवाल में होटलों के निर्माण के लिए सिख संगठनों को जमीन मुहैया कराएगी.

इसमें कहा गया है कि सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन भी देगी. रेल मंत्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भारतीय सिखों के शामिल होने के बाद लाहौर से विशेष ट्रेनों से रवाना होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.

उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत और पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ने के लिए गलियारा बनाने की बात कही है.

अहमद ने कहा कि पाकिस्तान रेलवे ने करतारपुर और ननकाना साहिब में 10-10 एकड़ जमीन तथा नरोवाल में सिख संगठनों को पांच सितारा होटल बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन की पेशकश की है. उन्होंने कहा, ''ननकाना साहिब से करतारपुर तक के लिए ट्रेनें चलेंगी और सभी धार्मिक स्थलों के निकट होटलों का निर्माण होगा.''

English summary :
kartarpur Railway Station Build by Pakistan government: The government will also provide land for construction of railway station in Kartarpur. Talking to the reporters after leaving the special trains from Lahore after the involvement of Indian Sikhs in the programs organized on the occasion of the birth anniversary of Railway Minister Guru Nanak Dev ji.


Web Title: Pakistan government to build railway station for pilgrims in kartarpur

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे