नववर्ष 2025 के आगमन पर जाने अपने भविष्य की दिशा! दिल्ली में स्थित भारत के प्रसिद्द ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पंत द्वारा तैयार किया गया यह राशिफल 12 राशियों के जीवन के हर पहलू करियर, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रेम, और वित्तीय स्थिति का व्यापक किन्तु संक्षिप्त सार विश्लेषण 2025 के लिए प्रस्तुत करता है। पंडित उमेश चंद्र पंत के गहन ज्योतिषीय दृष्टि और सटीक भविष्यवाणियों से जानें कि आने वाला वर्ष आपके लिए क्या खास लेकर आ रहा है। राशिफल को पढ़कर सही निर्णय लें और जीवन को बेहतर दिशा में आगे बढ़ाएं। यह लेख आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और खुशहाली लाने में मदद कर सकता है।
आइये जानते है राशिवार एक-एक कर सभी 12राशियों का 2025 वर्षफल
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Mesh (Aries)
2025 मेष राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, वर्ष 2025 आजीविका के क्षेत्रों को बेहद शानदार बनाने वाला है। इस वर्ष की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी, चाहे वह राजनैतिक जीवन हो या खेल, फिल्मांकन, उत्पादन, या विक्रय से जुड़ा कोई क्षेत्र। घर-परिवार, स्वजन, और संबंधियों के साथ मिलकर किसी धार्मिक या वैवाहिक कार्य को अंतिम रूप देने के प्रयास में रहेंगे। यदि आप कहीं पूंजीगत निवेश करना चाहते हैं, तो पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि धन कमाने और जुटाने में कई बार चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। विषयों की तैयारी में पूरी लगन और मेहनत की आवश्यकता होगी, अन्यथा आप पिछड़ सकते हैं।
वृषभ राशि (
, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो)
Vrishabh (Taurus)
2025 वृषभ राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, कार्य और कारोबार के क्षेत्र में सुधार के कई नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपका मनोबल उच्च रहेगा। घर-परिवार से आपका लगाव और जुड़ाव बना रहेगा। स्वजनों के बीच विश्वास का माहौल रहेगा। संबंधित कार्यों और कारोबार को ऊंचाई देने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे, जिससे आपका मनोबल उच्च रहेगा। अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों को पुख्ता करने और वांछित विषयों को तैयार करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। सधी हुई जीवनशैली सेहत को सुंदर और तरोताजा बनाने वाली रहेगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। यदि कोई उम्रगत रोग या पीड़ा है, तो उसके समाप्त होने के बहुत ही सुखद अवसर रहेंगे।
मिथुन राशि (क, की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा)
Mithun (Gemini)
2025 मिथुन राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, निजी एवं सरकारी उपक्रमों में रोजगार पाने और कैरियर को संवारने के मौके रहेंगे। निजी संबंधों को मधुर बनाने और बेहतरीन जीवन की तरफ अग्रसर होने के आसार रहेंगे। घर परिवार में शुभ तथा सकारात्मक वातावरण रहेगा। किसी खास यानी व्यापारिक और खेल की दुनिया में सफल व्यक्ति से मिलने के अवसर रहेंगे, जिससे आय के स्रोतों को उच्च करने के लिए उत्साहित रहेंगे। शिक्षण तथा प्रशिक्षण के क्षेत्रों में कोई महत्वपूर्ण कामयाबी मिलने के योग विद्यमान रहेंगे। हालांकि आपको इस दिशा में और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आप कुछ हैरान और परेशान रहेंगे। आप अच्छे स्वास्थ्य के स्वामी रहेंगे।
कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Kark (Cancer)
2025 कर्क राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, 2025 में आजीविका के पहलू को साधने में कदम-कदम पर तरक्की के मौके रहेंगे। जिससे आपका आत्मबल मजबूत रहेगा। घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने और उन्हें सहयोग तथा प्यार एवं सम्मान देने की भावना और पुख्ता रहेगी। जिससे सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन में आपकी छवि सुंदर एवं सुखद रहेगी। जीवन स्तर को सुखद और बेहतरीन बनाने की दिशा में आप अग्रसर रहेंगे। ज्ञान को पुख्ता करने और बौद्धिक क्षमताओं को उच्च करने की कसरत जारी रहेगी। यदि कोई रोग एवं पीड़ा हैं, तो उनके समाप्त होने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे।
सिंह राशि (म, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टू, टे)
Singh (Leo)
2025 सिंह राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, रोजगार के क्षेत्रों को उन्नत करने और कुछ रोजगार सृजित करने की पहल रंग लाने वाली रहेगी। स्वजनों के मध्य हंसी-खुशी के पल रहेंगे, जिससे आपका मन उत्साहित रहेगा। हालांकि, वैवाहिक जीवन में साथी के साथ कुछ मतभेद और तनाव का दौर आ सकता है। धन संदर्भों में अधिक व्यय होने के आसार रहेंगे, चाहे वह सुविधाओं और जरूरतों के मद में हो या अन्य संदर्भों में। शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आपको महत्वपूर्ण परिणाम मिलने की संभावनाएँ हैं। फलतः यदि आप आप कला, चिकित्सा, अनुसंधान, तकनीक, क्षेत्रों से जुड़े है तो अपने ज्ञान के माध्यम से सफलता प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य में कमजोरी एवं आंतरिक अंगों में पीड़ा होने के आसार रहेंगे।
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Kanya (Virgo)
2025 कन्या राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, उत्पादन एवं विक्रय से जुड़े संदर्भों को साधने में महत्वपूर्ण प्रगति के योग विद्यमान रहेंगे। फलतः आजीविका के क्षेत्रों को साधने और संबंधित कार्य एवं योजनाओं को पूरा करने के लिए आपको लगातार प्रगति के मौके मिलेंगे। प्रेम संबंधों में लगाव तथा उत्साह कायम रहेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं को उच्च करने और संसाधनों को जुटाने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। पठन एवं पाठन के क्षेत्रों में उच्च स्थान अर्जित करने के प्रयासों को पंख लगाएगा, जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा। स्वास्थ्य सुखद एवं शानदार बना रहेगा। यदि शरीर में कमजोरी है, तो उसे दूर करने में वांछित प्रगति होने के आसार रहेंगे।
तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते)
Tula (Libra)
2025 तुला राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, निजी और सरकारी उपक्रमों में रोजगार पाने और उच्च पदों के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया फलित होती रहेगी। निजी और पारिवारिक संबंधों को लेकर आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपकी जिम्मेदारी बढ़ी हुई रहेगी।आमदनी को बढ़ाने और संबंधित उद्योगों एवं संयंत्रों को और गति तथा प्रगति देने की मंशा फलित होती रहेगी, जिससे आपका उत्साह बना रहेगा। शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। जीवन में सुख एवं आनंद का समावेश होगा, जिससे आपके चेहरे की कांति एवं निर्मलता स्पष्ट दिखाई देगी। हालांकि, ऐसे मामलों जिनमें कोई उम्रगत रोग एवं पीड़ा हैं, या फिर चर्मादि विकार हैं, उनमें सुधार रहेगा।
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Vrishchik (Scorpio)
2025 वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा, खेल, फिल्म, अनुसंधान, प्रशासनिक और निजी क्षेत्रों में रोजगार की तलाश में हैं या फिर उनमें करियर सुधारने में लगे हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार रहेगी। माता-पिता को सहयोग एवं सम्मान देने के मौके रहेंगे। इस दौरान आप घर एवं परिवार से जुड़े मसलों को साधने में संलग्न रहेंगे, जिससे आपका मनोबल उच्च बना रहेगा। आर्थिक पहलुओं को साधने और आय के स्रोतों को मजबूत करने में वांछित प्रगति की संभावना है। आपको तामसिक आहारों के सेवन से बचने की जरूरत रहेगी। साथ ही, खान-पान का पूरा ध्यान रखते हुए उपयोगी कसरत और व्यायाम करने की आवश्यकता रहेगी।
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे)
Dhanu (Sagittarius)
2025 धनु राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, शासन एवं प्रशासन के क्षेत्रों में कैरियर को प्रखर करने और निजी क्षेत्रों में रोजगार अर्जित करने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। निजी संबंधों में सकारात्मक वातावरण बना रहेगा। ऐसे में रिश्तों में चाहत एवं परस्पर सद्व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा। भूमि एवं भवन से जुड़े संदर्भों को साधने में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अपने को संवर्धित करने तथा विषयों में समझ को विकसित करने के महत्वपूर्ण अवसर रहेंगे। जिससे आपके हौसले बुलंद रहेंगे। बेहतर दिनचर्या का लाभ मिलेगा। फलतः, रोग और पीड़ाओं को दूर करने में अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे।
मकर राशि (भो, ज, जी, खि, खु, खे, खो, ग, गी)
Makar (Capricorn)
2025 मकर राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, वर्ष 2025 में प्रबंधन, तकनीक, बैंकिंग, वित्त और उससे जुड़े कई कामों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। माता-पिता और भाई-बहनों के बीच परस्पर समंजस्य बना रहेगा, जिससे आपका मन उत्साहित रहेगा। आर्थिक तरक्की एवं प्रगति के सतत मौके रहेंगे। आपकी आमदनी बढ़ी हुई रहेगी, चाहे वो तकनीक, उत्पादन, विक्रय, और सेवाओं के संदर्भ में हो या फिर उन्नत उपकरणों को जुटाने की प्रक्रिया में। शैक्षिक हितों को साधने और संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान को ऊँचा करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। सेहत को सुखद और शानदार बनाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। फलतः शरीर में उत्पन्न रोग और पीड़ाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।
कुम्भ राशि (गु,गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
Kumbh (Aquarius)
2025 कुम्भ राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, आजीविका से जुड़े संसाधनों को जुटाने और धन कमाने की प्रक्रिया बहुत हद तक सफल होगी। घर परिवार में सकारात्मक वातावरण पाने और उन्हें सहयोग देने की मंशा बनी रहेगी, जिससे आपका मन उत्साहित रहेगा। आर्थिक इकाइयों को पुष्ट करने और कारोबारी जीवन को उन्नत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। प्रतियोगी क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने और परीक्षाओं में श्रेष्ठ सफलताओं को पाने के अवसर रहेंगे। किन्तु अपने स्तर पर संबंधित विषयों की समीक्षात्मक तैयारियों में आलस्य से बचें। सेहत को सुंदर और बलवान बनाने की दिशा में सतत प्रगति होगी।
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची)
Meen (Pisces)
2025 मीन राशि वार्षिक राशिफल अनुसार, व्यापारिक रिश्तों को पुख्ता करने और कार्मिक सेवाओं के नवीनीकरण की दिशा में आपकी दौड़ बनी रहेगी, जिससे आपका मन उत्साहित रहेगा। संतान पक्ष को सुन्दर दिनचर्या की ओर बढ़ाने तथा लोक व्यवहार में परांगत करने के साथ उन्हें सक्षम बनाने की मुहिम छिड़ी रहेगी, जिससे आपको और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। वित्तीय पहलुओं को साधने और उनसे जुड़े संयंत्रों, वित्तीय संस्थाओं तथा उपक्रमों से धन आने की स्थिति पुख्ता होगी। बौद्धिक स्तर को मजबूती देने और संबंधित विषयों में पकड़ बनाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। यदि आप किसी विषय को तैयार करने की इच्छा रखते हैं, तो प्रयासों को कमजोर न करें।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। यदि आपकी कुंडली में सकारात्मक ग्रहो का प्रभाव अर्थात अच्छी महादशा चल रही है तो शुभ प्रभावों में वृद्धि होगी अथवा कमी आ जायेगी। इस वार्षिक राशिफल 2025 को तदनुसार ही अपने लिए समझें। - पंडित उमेश चंद्र पंत