Mahavir Jayanti 2024: 21 अप्रैल को भारत मंडपम में महावीर जयंती का भव्य आयोजन, मथुरा रोड-भैरो मार्ग को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

By रुस्तम राणा | Published: April 20, 2024 05:05 PM2024-04-20T17:05:51+5:302024-04-20T17:05:51+5:30

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे से भारत मंडपम में भगवान महावीर के निर्वाण की 2,550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Mahavir Jayanti 2024: Grand celebration of Mahavir Jayanti at Bharat Mandapam on 21st April, Delhi Police issues traffic advisory regarding Mathura Road | Mahavir Jayanti 2024: 21 अप्रैल को भारत मंडपम में महावीर जयंती का भव्य आयोजन, मथुरा रोड-भैरो मार्ग को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Mahavir Jayanti 2024: 21 अप्रैल को भारत मंडपम में महावीर जयंती का भव्य आयोजन, मथुरा रोड-भैरो मार्ग को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Highlightsभारत मंडपम में रविवार के भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन पर एक सलाह जारीरविवार सुबह 10 बजे से भारत मंडपम में भगवान महावीर के निर्वाण की 2,550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

Mahavir Jayanti 2024: दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में रविवार के भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन पर एक सलाह जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे से भारत मंडपम में भगवान महावीर के निर्वाण की 2,550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से जैन समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की आशंका है जिससे भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। प्रगति मैदान के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, और इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा। 

वाहनों को भैरो मार्ग, भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट पर पार्क किया जाएगा। परामर्श में कहा गया है कि यातायात को पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग और क्यू-प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने यात्रियों से डब्ल्यू-प्वाइंट से भैरों रोड क्रॉसिंग तक भैरो मार्ग, पुराना किला रोड और मथुरा रोड से बचने का भी अनुरोध किया है।

यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे उल्लिखित सड़कों से बचकर या बाईपास करके सहयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। सलाह में कहा गया है कि आईएसबीटी या रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले लोगों को पर्याप्त समय लेकर सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।

Web Title: Mahavir Jayanti 2024: Grand celebration of Mahavir Jayanti at Bharat Mandapam on 21st April, Delhi Police issues traffic advisory regarding Mathura Road

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे