मध्य प्रदेश: उज्जैन में बाबा महाकाल का शाही कारवां आज, 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु होंगे शामिल

By बृजेश परमार | Published: August 26, 2019 08:09 AM2019-08-26T08:09:03+5:302019-08-26T08:09:03+5:30

भगवान महाकाल की यह शाही सवारी शाम 4 बजे से मंदिर से निकलेगी। इसके लिए तमाम तैयारी पूरे कर लिये गये हैं। इस नगर भ्रमण के दौरान करीब 5 किलोमीटर से अधिक के मार्ग पर भगवान की सवारी गुजरेगी।

Madhya Pradesh Ujjain Baba Mahakal Shahi sawari of Bhadra Month on 26th August | मध्य प्रदेश: उज्जैन में बाबा महाकाल का शाही कारवां आज, 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु होंगे शामिल

उज्जैन में बाबा महाकाल की निकलेगी शाही सवारी

Highlightsभाद्र मास की अंतिम और शाही सवारी आज उज्जैन में निकलेगी यात्रा के दौरान भगवान के 6 स्वरूपों के दर्शन करेंगे श्रद्धालु, लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना

भगवान श्री महाकालेश्वर की भाद्र माह की अंतिम और शाही सवारी सोमवार अपराह्न 4 बजे मंदिर से निकाली जाएगी। शाही कारवां में भगवान के 6 स्वरूपों के दर्शन श्रद्धालुओं के होंगे। शाही अंदाज में पुराने शहर के करीब 5 किलोमीटर से अधिक मार्ग पर सवारी भ्रमणा करेगी। इस दौरान करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के इसमें शामिल होने का अनुमान है।

बाबा महाकाल की शाही कारवां 6 स्वरूपों में पालकी नगर भ्रमण पर निकलेगी। दोपहर 4 बजे मंदिर से सभा मंडप में भगवान के श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप की पूजा की जाएगी। पालकी के मंदिर के मुख्य द्वार पर आते ही उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया जाएगा। यहीं से सवारी का कारवां शुरू होगा।

प्रशासन ने सवारी मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किये हैं। शाही सवारी के कारण उज्जैन तहसील के साथ-साथ महिदपुर एवं घट्टिया तहसील में भी कलेक्टर शशांक मिश्र ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

Web Title: Madhya Pradesh Ujjain Baba Mahakal Shahi sawari of Bhadra Month on 26th August

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे