Janmashtami Celebration 2019: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार जन्माष्टमी देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया और घरों में भी विशेष तैयारी की गई। घरों और मंदिरों में भी आकर्षक झांकी लगाई गई। दरअसल, पंचांग भेद के कारण इस बार 23 अगस्त के साथ-साथ 24 अगस्त को भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।
मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म करीब 5000 साल पहले द्वापरयुग में भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ऐसे में इस बार की तिथि की बात करें तो अष्टमी तिथि 23 अगस्त को ही सुबह 8.09 बजे से शुरू होकर 24 अगस्त को सुबह 8.32 बजे तक रही। वहीं, रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त को तड़के 3.48 बजे से शुरू होकर 25 अगस्त को सुबह 4.17 बजे खत्म हुआ। बहरहाल, देश भर में मनाये जा रहे जन्माष्टमी के उत्सव के पल-पल की अपडेट आप यहां देख सकते हैं....
24 Aug, 19 11:48 PM
मथुरा के राधा-श्याम मंदिर में मनाया गया जश्न
24 Aug, 19 11:46 PM